
यूपी – नाचते रह गए बाराती लेकिन बारात लेकर निकले दूल्हे को नहीं मिली उसकी दुल्हन ना ही उसका घर
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़):
यूपी के आजमगढ़ में एक मामला सामने आया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
यहाँ से दूल्हा बरातिओं साथ ख़ुशी ख़ुशी अपनी दुल्हन को लेने गया। बैंड बाजे के साथ नाचते गाते बाराती जब दुल्हन के घर पहुंचे तो वहां ना तो दुल्हन मिली ना ही उसका परिवार पूरी रात बाराती और दूल्हा दुल्हन का घर ढूंढते रहे , लेकिन उनको कोई ना मिला। सुबह होते बारात को खाली हाथ वापिस निराश होकर घर लौटना पड़ा। गुस्से में आकर गांव बालों ने रिश्ता करवाने वाली औरत को घर में बंधक बना कर खूब पिटाई की। महिला के बंधक होने की खबर सुन कर कोतवाली पुलिस मोके पर पहुंची और बंधक महिला को कोतवाली ले आई और इसके बाद दूल्हा और दूल्हे के परिवार वाले भी कोतवाली पहुँच गए। अब रिश्ता करवाने वाली महिला से पूछताश करके पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Total Page Visits: 146 - Today Page Visits: 3