LATEST NEWS : BCCI ने किया इंडिया के नए CHIEF SELECTOR का एलान ” CHETAN SHARMA ; बने इंडिया के नए चीफ सिलेक्टर

Sports

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़):  क्रिकेट एडवाइजरी  कमेटी ने  चयनकर्ता बनने के लिए इच्छुक सभी उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए।  इसके बाद ही सिलेक्शन किया गया। BCCI ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर का एलान किया है।  क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के इंटरव्यू के बाद पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा को चीफ सिलेक्टर बनाने का एलान किया है। 54 वर्ष के चेतन शर्मा ने भारत के लिए  23 टेस्ट और 65 वनडे मैच खेले हैं।  चेतन शर्मा ने टेस्ट में 61 और वनडे में 67 विकेट अपने नाम किये।  इनके  इलावा पूर्व तेज गेंदबाज अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती भी टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी में शामिल किये गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *