
पैसो के लेन -देन के चलतें नौजवान नें की खुदकुशी ,पार्टी से देर रात वापिस लौट कर घर में ही लगाया फंदा
जगराओं,(बेरी-दिनेश) : पैसो के लेन देन के चलते शनीवार की बीती देर रात को कोठे हरी सिंह के रहने वालेे एक नौजवान की और से घर में ही फंदा लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई है।पुलिस नें रविवार को शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल जगराओं से करवाया और परिवार को अतिंम संस्कार के लिए शव सौंपा जिसके बाद देर शाम गांव के ही शमशानघाट में नौजवान का अतिंम संस्कार किया गया।
जानकारी के मुताबिक अगवाड लोपो कला कोठे हरी सिंह का रहने वाला 30 वर्षीय नौजवान सुखमीत सिंह पुत्र अग्रेज सिंह जो कि शादीशुदा था बीती शनीवार की रात को एक पार्टी समारोह में गया था।इस दौरान उसनें घर में अकेली पत्नी को चाचा के घर सोने केलिए कहा क्योंकि खुद सुखमीत सिंह को पार्टी से देर रात वापिस लौटना था।
पति के कहने पर ही पत्नी चाचा पास ही स्थित घर में सोने के लिए चली गई और जैसे ही सुबह वापिस आकर उसनें देखा तो सुखमीत सिंह का शव पंखे से लटक रहा था।इस संबधी सुखमीत सिंह के परिवार के सदस्यो के ब्यानो पर थाना सिटी मेे धारा 174 की कारवाई कर दी गई है।परिवार की और से पुलिस को दिए गए ब्यानो में पैसो के लेन देन के चलतें सुखमीत को मानसिक तौर पर परेशान बताया है जिसके चलते ही उसनें आत्महत्या का गंभीर कदम उठाया।