
आप विधायक बोली: नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए CM तुंरत इस्तीफा दें परिवारों को दी जाए 1-1 करोड की मदद
जगराओं,(दिनेश) : शनिवार को गैंगस्टरो के हाथो मारे गए सीआईए स्टाफ के दोनो एएसआई के अतिंम संस्कार पर जगराओं की महिला विधायक बीबी सर्बजीत कौर मानूके नें शोक प्रगटाया है। एएसआई भगवान सिंह के अतिंम संस्कार में कोठे अट्ठ चक्क के शमशानघाट पहुंची महिला विधायक बीबी सर्बजीत कौर मानूके ने साफ कहा कि राज्य का ग्रह विभाग सीएम कैप्टम अमरिन्द्र सिंह के पास है जिसके बाद राज्य में ला एंड आर्डर की जिमेदारी भी उनकी ही बनती है।
महिला विधायक नें कहा कि हाथ में गुटखा साहिब लेकर चार सप्ताह में नशा खत्म करने की कसम उठाने वाले सीएम कैप्टन अमरिन्द्र सिंह को इस घटना की नैतिक तौर पर जिमेदारी लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि ये घटना सीधे सीधे नशे के संबिधत ही है और इससे साफ है कि पंजाब में नशा तस्करो के हौसले कितने बुंलद है।
उन्होने कहा कि यदि पुलिस कर्मचारीयो का ये हाल है तो आमजन कैसें नशा तस्करो के खिलाफ आवाज उठाकर सरकार का साथ देगा।उ्न्होने कहा कि कैप्टन अपनी जिमेदारी निभाते हुए तुंरत गृह विभाग छोड़ दे और अपना इस्तीफा दे क्योंकि वो ये विभाग संभालने में नाकाम साबित हुए है।
1-1 करोड़ परिवार को देने की मांग:
इसके इलावा महिला विधायक बीबी सर्बजीत कौर मानूके नें दोनो एएसआई के परिवारो के लिए एकएक करोड रुपए मुआवजे की मांग भी की है।उन्होने कहा कि दोनो पुलिस कर्मचारी करोना वारियरर्स भी थें और सरकार को अपने किए हुए ऐलान को पूरा करते हुए दोनो एएसआई के परिवारो को तुंरत ये राशि जारी करनी चाहिए।