
90 बोतलें अवैध शराब सहित महिला काबू
जगराओ,(दिनेश) : पुलिस थाना सिधवा बेट के अधीन पडती पुलिस चौकी गिदड़विंडी पुलिस द्वारा एक महिला को 90 बोतलें अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हई है । इस संबंधी जानकारी देते हुए गिदड़विंडी पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई कर्मजीत सिंह ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर स्वर्ण कौर पत्नी सुरजीत सिंह निवासी गांव पत्ति मुल्तानी के घर पर पुलिस द्वारा रेड दौरान उसके घर की तलाशी ली गई तो उसके घर के तूड़ी वाले कमरे से एक प्लास्टिक का थैला बरामद किया गया ।
जब उसे खोल कर देखा तो उसमें प्लास्टिक के लिफाफे में भरी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई । जिसकी मात्रा 90 बोतलों के करीब है आरोपी महिला स्वर्ण जीत कौर के खिलाफ थाना सिधवा बेट में एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया गया है ।