Ward people openly supported Anita Sabharwal's

प्रचार के अंतिम दिन अनीता सभरवाल के चुनाव प्रचार मे वार्ड वासियों ने खुलकर किया सहयोग ,

Latest Punjab

जगराओं (दिनेश शर्मा-ज्ञानदेव बेरी) : 14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनावों को लेकर 12 फरवरी को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस पार्टी की उमीदवार अनीता सभरवाल ने घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया यहां पर यह देखने को मिला कि अनीता सभरवाल जिस-जिस घर चुनाव प्रचार के लिए गई वही घर उनके साथ उनके चुनाव प्रचार में शामिल होता चला गया जिसे अनीता सभरवाल के काफीले ने जन-सैलाब का रूप धारण कर लिया

अपने प्रति अपने वार्ड वासियों का भरपूर प्यार एवं विश्वास देखते हुए अनीता सभरवाल ने सभी वार्ड वासियों का तहे दिल से धनयवाद किया और उनको यह विश्वास दिलाया कि वह उनका प्यार एवं विश्वास कभी भी टूटने नहीं देंगी तहे दिल एवं पूरी ईमानदारी से अपने वार्ड वासियों की सेवा करेंगी इस समय उनके साथ भारी गिनती में वार्ड वासी मौजूद रहे |

अनीता सभरवाल ने बताया की-17 तारीख को आने वाले परिणामों में वार्ड वासियों के प्यार एवं विश्वास की होगी जीत .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *