Ward number 9: 126 people got corona vaccine

वार्ड नंबर 9 :वैक्सीनेशन कैंप दौरान 126 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

Latest Punjab

जगराओ:- (दिनेश शर्मा) : वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की मुहिम के चलते लगाई तीसरे कैंप में युवा पार्षदों द्वारा वार्ड नंबर 14 के पार्षद अमन कपूर बॉबी वार्ड नंबर 12 के पार्षद हिमांशु मलिक ,वार्ड नंबर 9 के विक्रम जस्सी द्वारा संयुक्त तौर पर प्राचीन महावीर मंदिर नजदीक पुरानी घास मंडी में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया ।

कैंप दौरान शहर के लोगों द्वारा उत्साह दिखाते हुए 126 लोगों ने आज कोरोना वैक्सीन लगवाई पार्षदों द्वारा लगाए गए कैंप में शहर के लोगों द्वारा भी उत्साह दिखाते हुए कैंप में पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है

कैंप दौरान सिविल अस्पताल के एएनएम सुखजिंदर कौर आशा वर्कर इंदरजीत कौर कंप्यूटर ऑपरेटर जसप्रीत सिंह ,जगराज सिंह कौर टीम द्वारा लोगों को वैक्सीन लगाई गई युवा पार्षदों द्वारा लगाए गए 3 वार्डों में वैक्सीनेशन कैंप दौरान कुल 359 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई युवा पार्षद अमन कपूर बॉबी,हिमांशु मलिक वं विक्रम द्वारा सिविल अस्पताल जगराओं के एसएमओ डॉक्टर प्रदीप महिंद्रा और उनकी टीम द्वारा वैक्सीनेशन कैंपो में दिए विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *