
18 साल से लेकर 87 साल तक के वोटरो ने डाली वोट ,22 वार्डो में हुए चुनावो में दो वार्डो में बहसबाजी से खत्म हुए चुनाव
जगराओं(ज्ञानदेव बेरी-दिनेश) : शहर में 22 वार्डो में हुए नगर कौसिल चुनावो में 96 उम्मीदवारो की किस्मत वोटरो ने एवीएम मशीने के अंदर बंद कर डाली शहर में 57 बूथो पर हुए चुनावो में 67.54% वोटिंग होने के साथ साथ चुनावी महौल कुछ ठंडा हो गया अब शहर के लोगो की नजरे 17 फरवरी को नजीतो पर टिक गई है वही दूसरी और शहर में कौन से वार्ड से कौन चुनाव जीतेगा इसको लेकर शर्ते भी लगने लगी है इस दौरान शहर के कुछ वार्डो में बहसबाजी व जाली वोटे डालते लोगो को भी पकडा लेकिन मामला रफादफा करवाते हुए पुलिस ने इस बीच चुनाव खत्म करवा दिये वही विरोधियो ने पुलिस पर मिलीभगत के आरोप तक लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की इस दौरान चुनावो में 18 साल से लेकर 87 साल के वोटर ने आपने मत का ईस्तेमाल किया हैरानी बात यह रही कि कुछ वार्डो में उम्मीदवारो चैहरे दो बजे के बाद उतरने लगे थे जानकारी के अनुसार सुबह कौहरा पडने के वाजूद भी लोग वोट डालने के लिये घरो से निकलने लगे थे .

इस दौरान पुलिस ने सभी वोटिंग स्टेशनो पर पुख्ता इंतजाम कर रखे थे वार्ड 19 को छौड कर बाकी सभी बार्डो में सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हो गई सब से बडी बात यह रही कि सुबह आठ बजे से लेकर 10 बजे तक सिर्फ 13.27% वोटिंग हुई लेकिन 10 से 12 बजे तक 33.42% वोटिग 12 से दो बजे तक 51.29% दो से चार बजे तक 67.54 वोटिंग हो गई इस दौरान कई उम्मीदवारो के चैहरो पर रोनक थी तो कईयो के चैहरे लटके हुए थे वही वार्ड नंबर 17 में एक उम्मीदवार ने विडियोग्राफी की सरकारी परमिशन होने के वाजूद भी परमिशन को फाड दिया जिस कारण हंगामा खडा हो गया तो कुछ पल के लिये वोटिंग रूक गई इस दौरान दोनो उम्मीदवारो के बीच बहसबाजी हो गई तो मौके पर पुलिस पुहच गई और मामला शांत करवाया.
वही वार्ड नंबर तीन को पुलिस ने चारो तरफ से घेर रखा था ताकि कोई गडबडी न हो सके क्योकि एक दिन पहले ही उस ईलाके से कुछ वाहरी लोगो को पुलिस ने पकडा था वही वार्ड 19 की बात करे तो वहा भाजपा नेतायो ने जाली वोट डालने के आरोप लगाते हुए एक युवक को मौके पर पुलिस को पकडवा दिया जिसके बाद पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई इतना ही नही पुलिस पर कांग्रेसी उम्मीदवीरो का साथ देने के आरोप लगते रहे लेकिन पुलिस सभी आरोपो को नकारती रही वही दूसरी और चुनावो दौरान सेहत विभाग की टीम ने भी पूरे इंतजाम कर रखे थे वोटर को माक्स आदि देकर वोट डालने भेजा जा रहा था
3 वार्डो में सब से ज्यादा पोलिंग :
शहर में सब से ज्यादा पोलिंग की बात करे तो वार्ड 9 में सब से ज्यादा 77% के करीब पोलिंग हुई जिसके वार्ड नंबर 20 में 75% के करीब और वार्ड 17 में 74 प्रतिशत पोलिंग हुई .