
वैक्सीन के बाद पुरुष और महिलाओं के सवालों से गूंजे वैक्सीन सेंटर, सता रहे है ये सवाल
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाबियों को और किसी चीज़ की टेंशन हो न हो पुरुषों को इस चीज़ की जरूर टेंशन है की वैक्सीन लगवाने के बाद शराब तो पी सकते हैं न अगर पी सकते हैं तो कितने दिनों के बाद। जालंधर में कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों में हर रोज यह सवाल ‘गूंजता’ रहता है।
जयादातर पुरुष ही पूछ रहे है ये सवाल :
जो भी कोविड वैक्सीन लगवाने आते हैं, वह डॉक्टर से इसके बारे में जरूर पूछ रहे हैं कि आखिर कब शराब पी सकते हैं। ज्यादातर पुरुष ही यह सवाल पूछ रहे हैं। हालांकि डॉक्टर उन्हें सलाह देते हैं कि दूसरी डोज लगने तक शराब न ही पिएं तो बेहतर है।
हालांकि कोविड वैक्सीन के बाद शराब पीने को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शराब पीने या न पीने के बारे में सीधे-सीधे कोई सलाह नहीं दी है। वैसे तो, शराब से वैक्सीन के इफेक्टिवनेस प्रभावित होने का कोई मामला नहीं है लेकिन फिर भी डॉक्टर लोगों को समझाते हैं कि कोविड वैक्सीन अच्छे से काम करे, इसलिए शराब न ही पिएं तो बेहतर है।
महिलाओं के सवाल :
पुरुष शराब को लेकर सवाल पूछते हैं तो महिलाएं अपनी पुरानी बीमारी से चिंतित रहती हैं। इसमें खास तौर पर ब्लड प्रैशर, शूगर व दिल की बीमारियों की दवाईयां खा रही हैं तो क्या वैक्सीन लगवा सकती हैं। डॉ. एसपी सिंह कहते हैं कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसे सभी लगवा सकते हैं। इतना अवश्य है कि वैक्सीन लगवाने के बाद मास्क व सोशल डिस्टेंस जरूर रखें ताकि हम कोविड से बच सकें।
टारगेट : जयादा से ज्यादा वैक्सीन लगाने का :
अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग कोविड वैक्सीन लगवा चुके हैं। वैक्सीन लगाने के लिए 45 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मंजूरी मिलने के बाद आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। जालंधर में सरकारी व प्राइवेट मिलाकर करीब 233 सेंटरों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। सरकारी सेंटर पर वैक्सीन फ्री है जबकि प्राइवेट में इसके लिए 250 रुपए देने होंगे।
बता से की ज़िले में करों के मामले तेज़ी से पैर पसार रहे हैं। जो की चिंता का विषय बना हुआ है। इसमें लोगो की लापरवाही साफ़ नज़र आती है। सरकार बार बार अनुरोध कर रही है की बिना मास्क घर से बाहर न जाएँ और सोशल डिस्टन्सिंग भी बना कर रखे।