Under PM Street Vendors Scheme

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्कीम( PM,Street Vendors Scheme) के तहत 70 को मिला 10000 का लोन 54 हुये रिजेक्ट

Latest Punjab


जगराओं:-( बेरी-दिनेश) : पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्कीम के तहत आज शहर की अलग अलग बैंकों द्वारा 70 स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की तरफ से 10-10 हजार का लोन पास किया गया है जिसके चलते पास हुए लोन के चैक बैंकों द्वारा सभी वेंडर्स को दे दिये गए इस सबंधी जानकारी देते हुए नगर कौंसिल के सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के 124 स्ट्रीट वेंडरो द्वारा नगर कौंसिल में आकर पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्कीम के तहत लोन लेने सबंधी अप्लाई किया था जिस में से सरकार ने 70 लोगो के लोन पास कर दिया जब कि 54 स्ट्रीट वेंडरो के कागजो में कमी होने के कारण उन की फाईलें रिजेक्ट हो गई उन्होंने सब से ज्यादा लोगो के लोन पीएनबी बैंक में पास हुए है जिसके चलते बैंक कर्मीयो ने सभी वेंडर को बुला कर 10-10 हजार के चैंक वेंडरो को दे दिये उन्होंने बताया कि पीएनबी बैंक से 47 वेंडर, कैनरा बैंक से 21 बैंक ऑफ बडोदा व विजय बैंक से 1-1 वेंडर को लोन मिला है इस मौके नगर कौंसिल अधिकारियो ने लोन हासिल करने वाले सभी वेंडरो को ईमानदारी काम करने और समय पर लोन वापस करने की अपील की गई

10 हजार का लोन चाहिए तो करे अप्लाई
जगराओं – यदि आप कोई काम करना चाहते है और आप के पास पैसे नही है तो डरे नही सरकार आप को लोन के रूप में पैसे भी देगी और उस लोन पर आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज सब्सिडी भी देगी जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने जून 2020 में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को लॉन्च किया था. यह योजना कोरोना के कारण प्रभावित हुए रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले दुकानदारों की मदद के लिए शुरू की गई. योजना के तहत सस्ती दरों पर बिना गारंटी 10 हजार रुपये तक का लोन मिलता है. ठेले पर सामान बेचने वाले, नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान, सब्जी वाले, फल वाले इत्यादि इसका फायदा उठा सकते हैं.अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो इस योजना के तहत आवेदन करना होगा

इन्हें मिलेगा पहल के अधार पर लोन

कपड़े धोने की दुकानें (धोबी), सब्‍जी बेचने वाले, फल बेचने वाले, जूता टांकने वाले(मोची), पान की दुकान, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले, ब्रेड, पकौड़े और अंडे बेचने वाले, फेरी वाले जो कपड़े बेचते हैं, किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले, इस योजना के तहत फेरी लगाने, सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी लगाने वाले वे लोग, जो 24 मार्च, 2020 या उससे पहले से वेंडिंग कर रहे हैं, उन्हें शामिल किया जाएगा सरकार ने एक सर्वे करके लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की लिस्ट तैयार की थी

जानिए कैसे उठाएं पीएम स्वनिधि योजना का लाभ

पीएम स्वनिधि योजना में रेहड़ी-पटरी, ठेले-खोमचे वालों को एक साल के लिए 10,000 रुपए का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराया जा रहा है. प्र​धानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लिए वर्किंग कैपिटल लोन को एक साल में मासिक किस्‍तों में चुकाया जाना है. लोन को समय से चुकाने पर हर साल 7 फीसदी की दर से ब्याज सब्सिडी मिलेगी. ये सब्सिडी सीधे लोन लेने वाले के खाते में जाएगी. नगर पालिका कार्यालय से आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं या फिर बैंक से यह फॉर्म लिया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *