Two bike riders looted to collect cash

कलेक्शन कर रहे युवक से नकदी ले उड़े दो बाइक सवार लुटेरे

Crime Punjab

जगराओं,(दिनेश शर्मा) : फ्लेक्सी बोर्ड बनाने वाली दुकान पर काम करने वाले युवक से दो बाइक सवार लुटेरों द्वारा नगदी छीनकर फरार होने का मामला सामने आया है घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित कर्मचारी पंकज ने बताया कि वह स्थानीय गर्ग इंटरप्राइजेज में काम करता है और दुकान की कलेक्शन कर रहा था तो उसके पास 15 से 20 हजार के करीब की नकदी थी । जब वह कलेक्शन दौरान कच्चा मलक रोड पर स्थित रेलवे पाठकों के साथ सटी सड़क से 5 नंबर चुंगी की तरफ जा रहा था तो रास्ते में दो बाइक सवार लुटेरे मेरा पीछा करने लग गए ।

शक होने पर मैंने तुरंत अपने मालिक को फोन लगाया और इस बात की जानकारी दी मेरे फोन करने की भनक लगते ही लुटेरों ने मेरी स्कूटी पर टक्कर मार कर मुझे नीचे गिरा दिया और मेरी टांग पर दात का पिछला हिस्सा मारा उसके साथ ही उन्होंने मेरा फोन जमीन पर पटक कर तोड़ डाला और मेरे गले में पड़ा नगदी का बैग छीनकर फरार हो गए ।

पीड़ित पंकज के मुताबिक उसके बैग में 15 से 20 हजार की नकदी थी जो बाइक सवार लुटेरे छीन कर फरार हो गए । उसने बताया कि कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर दुकान के मालिक पहुंचे और उन्होंने इस घटना की जानकारी थाना सिटी पुलिस को दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *