
आज लेगा फिर से मौसम करवट ,आंधी तूफान के साथ होगी बूंदाबांदी
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक पंजाब में हल्की बूंदाबांदी और कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान में कुछ कमी आने की उम्मीद है। लेकिन इसके साथ ही उमस का स्तर भी बढ़ेगा। प्री-मानसून की बारिश शुरू होने तक ऐसा ही मौसम रहेगा।बता दें कि पिछले दो दिनों से तापमान में हुई बढ़ोतरी के चलते गर्मी का एहसास होने लगा था। मंगलवार दोपहर को अचानक आसमान में बादल छा गए और साथ ही धूल भरी आंधी भी चलने लगी। मौसम में आए इस बदलाव से सोमवार को दोपहर 4 बजे के करीब जहां तापमान 40 डिग्री के करीब था, वे मंगलवार को 37 डिग्री था। यही नहीं इसके बाद भी तापमान में गिरावट का रूख जारी रहा।
ताउते का असर मिलेगा देखने को :
तीन दिन से गर्मी खूब पसीने छुड़ा रही है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं चक्रवाती तूफान ताउते का असर आगामी 48 घंटे में पठानकोट में भी देखने को मिल सकता है।
इस दौरान कई इलाकों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जबकि तेज हवा भी चलेगी। शाम 4 बजे के बाद धूलभरी हवा चलने के साथ ही आसमान में आंशिक बादल भी छा गए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिन तक आसमान में बादल छाने के साथ ही कई इलाकों में बारिश हो सकती है।