
इंटरलाक टायलो की फैक्टरी मे चोरों ने की तोडफोड ,फैक्टरी मे लगे नल लेकर हुये फरार
जगराओ(दिनेश) : शहर मे आये दिन चोरी की घटनायो का दौर लगातार बढना जारी है। बुधवार की देर रात स्थानीय भद्रकाली मंदिर के सामने अबी नबी इंटरप्राईजस इंटरलाक टायलो की फैक्टरी मे चोरो द्घारा तोडफोड की गई।और फैक्टरी मे लगी सारे नल उखाड कर साथ ले गये।इस सबंधी जानकारी देते हुये फैक्टरी के मालिक रिंकू कक्कड ने बताया कि जब वीरवार की सुबह फैक्टरी पहुँचे।तो देख कर हैरान रह गये। कि अज्ञात चोरो द्घारा फैक्टरी मे काफी तोडफोड की गई थी।
और फैक्टरी मे लगी सभी नल उखाड कर चोर अपने साथ ले गये।रिंकू कक्कड के मुताबिक चोरो द्घारा फैक्टरी मे पिछले कुछ समय से लगभग आधा दर्जन बार फैक्टरी मे तोडफोड कर नल उखाड कर ले जाने का सिलसिला बदसतुर जारी है। जिसे लेकर वो खुद भी बहुत परेशान है।
कक्कड के मुताबिक सभी घटनायो की जानकारी पुलिस को भी दी गई है।परंतु अभी तक उसका कोई हल नही निकला।इस मामले मे थाना सिटी के पुलिस कर्मीयो से बात की गई।तो उन्होने बताया कि यह काम नशेडीयो का लगता है।साथ ही उन्होने पुरे मामले की जांच कर चोरो को जल्द पकडने का दावा किया।