
रेमेडियर की कालाबजारी करने वाले युवक को सामने लाने वाली युवती को मिला इतने हज़ार का इनाम
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना काल में लोग भी बाज़ नहीं आ रहे है कालाबजारी करने वाले अपना ही मुनाफा ढूंढ रहे है हर चीज़ में। जबकि सरकार ने साफ़ साफ़ कहा है की जो भी इस महामारी के दुराण कालाबजारी करता पकड़ा गया उसके खिलाफ सख्त करवाई होगी। जिला प्रशासन ने कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमेडिसिविर की कालाबाजारी को उजागर करने वाली NGO संचालक रीमा गुगलानी को शुक्रवार को 25000 रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। रीमा का कहना है कि वे धनराशि अपने NGO के तहत जरूरतमंदाें की सेवा में खर्च करेंगी।
कैसे खुला भेद :
जालंधर में इंटरनेट मीडिया पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले युवक की चैट वायरल करने के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। महिला ने मामले की शिकायत डिप्टी कमिश्नर से की थी। इसकी जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद डीसी ने पुलिस कमिश्नर को मामले में केस दर्ज करने के लिए कहा था।
शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की धाेखाधड़ी करने का यह पहला मामला है, जिसमें जांच के बाद प्रशासन की ओर से इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले युवक लव मेहरा के खिलाफ पर्चा दर्ज कराया गया है।
रीमा ने लगाया था ये आरोप :
डीसी को दी शिकायत में रीमा गुगलानी नामक महिला ने आरोप लगाया था कि उन्हें अपने किसी जानकार के लिए इंजेक्शन की जरूरत थी। इसके लिए जब उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर मदद मांगी तो लव मेहरा नामक एक युवक ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उनके पास तीन इंजेक्शन है। इसे वह 5600 रुपये के हिसाब से देगा, जबकि मार्केट में इंजेक्शन का रेट 3400 रुपये है। जब रीमा गुगलानी ने इंजेक्शन लेने से मना कर दिया तो आरोपित में धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपित के साथ हुई सभी चैट के साथ-साथ सारे सुबूत डीसी को वाट्सएप करते हुए उनसे शिकायत कर दी।
ब्लैक मार्केटिंग करने वालों की करे इस न. पर शिकायत :
डीसी घनश्याम थाेरी ने कहा कि मरीजों के इलाज में कमी और ज्यादा वसूली सहन नहीं की जाएगी। इस प्रकार की कोई भी जानकारी हो तो मोबाइल नंबर 9888981881, 9501799068 और हेल्पलाइन नंबर 0181-2224417 पर सबूतों सहित भेज सकते हैं।