
भाजपा छोड़ने का सिलसिला जारी अब भाजपा युवा मोर्चा प्रधान ने किया पार्टी से किनारा
जगराओं:-(ज्ञानदेव बेरी-दिनेश शर्मा) केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिल पंजाब में भाजपा के लिए बड़े सिरदर्द बने हुए हैं पहले तो जगराओं में 14 फरवरी को होने वाले नगर कौंसिल चुनावों के लिए भाजपा को ढूंढने पर भी आधे से ज्यादा वार्डो के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिले और यहां तक कि भाजपा का गढ़ माना जाने वाला जगराओं का 14 नंबर वार्ड जिसमें भाजपा के जिला प्रधान का घर भी आता है ।
उन्हें अपने ही वार्ड में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं मिला और ना ही भाजपा के जिला प्रधान ने अपनी पार्टी और अपनी साख बचाने के लिए खुद चुनाव लड़ने का फैसला लिया जिस कारण वार्ड नंबर 14 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अमन कपूर बॉबी निर्विरोध बिना चुनाव लड़े चुनाव जीत गए और अब ऊपर से एक और पार्टी के युवा मोर्चा प्रधान अमित सिंघल ने कृषि कानूनों का हवाला देते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया पिछले दिनों भी कई पार्टी के नेता एवं पूर्व पार्षद कृषि कानूनों का हवाला देते हुए पार्टी को अलविदा कह चुके हैं ।