
पिता को दफना कर आ रहें व्यक्ति नें बेटे को बचाने के लिए नहर में लगाई छंलाग,मौत
सिंधवा बेट से गुजरती नहर के पास कार धोते समय पैर फिसलने से नहर में गिरा था बेटा
जगराओ,(दिनेश शर्मा) : शहर के सिंधवा बेट रोड पर रहतें शिलाजीत बेचने का धंधा करतें परिवार के मुखी बंगाली सिंह की मौत के बाद उसे गांव तलवाडा दफना कर आ रहा परिवार सिंधवा बेट नहर के पास हादसे का शिकार हो गया।नहर में डूबने से परिवार के इकलौते 33 वर्षीय बेटे की मौत हो गई जबकि मृतक का बेटा भी इलाज के लिए सिविल अस्पताल जगराओं में उपचारधीन है।मिली जानकारी के मुताबिक अपने बुर्जग को गांव तलवाडा दफना कर आ रहा परिवार सिँधवा बेट कस्बा की नहर पर गाडी धोने लग गया।इस दौरान परिवार के 10 वर्षीय बच्चेे राकेश कुमार का पैर फिसला और वो नहर में डूबने लगा।
राकेश की मां नें चिल्लाते हुए मदद मांगी को राकेश का पिता (33 वर्षीय ) सन्नी, बेटे राकेश को बचाने के चक्कर में नहर में छंलाग लगा बैठा।इस दौरान राकेश को तो किसी तरह बचा लिया गया पंरतु सन्नी खुद पानी के तेज बहाव में बह गया।नहर के किनारे काम कर रहे नौजवानो नें करीब डेढ घंटे के बाद सन्नी का शव नहर से निकाला वही सन्नी के बेटे राकेश को पहले सिंधवा बेटे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जंहा से उसे इलाज के लिए जगराओ के सिविल अस्पताल में भेज दिया।

नहर के किनारे जांच करती सिंधवा बेट पुलिस
मौके पर पहुंची सिंधवा बेट की पुलिस की और से बताया गया कि मृतक सन्नी के चचेरे भाई मान सिंह के ब्यानो पर धारा 174 की कारवाई कर दी गई हैै।सिंधवा बेट के पुलिस अधिकारीयो के मुताबिक परिवार को सन्नी का शव अतिंम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।