
प्रिंसिपल चरणजीत सिंह भंडारी की नानी नमित अंतिम अरदास आज
जगराओं:-(दिनेश शर्मा ) : गुरुद्वारा गुरु नानक पुरा मोरी गेट के प्रधान प्रिंसिपल चरणजीत सिंह भंडारी की नानी अजीत कौर सूरी जिनका निधन 14 अप्रैल को हुआ था उनकी आत्मिक शांति के लिए रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग एवं अंतिम अरदास आज 18 अप्रैल रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक पुरा मोरी गेट में दोपहर 12:00 से 1:00 तक संपन्न होगी