The doors of Siddha Shaktipeeth Shri Devi

सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब के कपाट अब होंगे इतने बजे बंद

Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : जैसे जैसे कोरोना के केसों में कमी आ रही है जिंदगी फिर से रफ्तार पकड़ रही है। जालंधर में विश्व प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के समय इ भी कुछ परिवर्तन किया गया है। जालंधर में सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। हालांकि, मंदिर खुलने का समय सुबह पांच बजे ही रहेगा।

श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज बताते हैं कि कोरोना को लेकर हालात सामान्य होने के बाद अब मंदिर में शयन आरती रोजाना रात नौ बजे होगी व रात 9.30 बजे कपाट बंद किए जाएंगे। मंगलवार व रविवार को शयन आरती रात 9.30 बजे होगी और रात 10 बजे कपाट बंद किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *