
भारत बंद को शहर के व्यापारी सगंठन,बार एसोसिएशन के साथ साथ तहसील कम्पलैक्स के दुकानदारो ने दिया अपना समर्थन
जगराओ(ज्ञानदेव बेरी/दिनेश शर्मा) : कृषि कानुनो के विरोध मे किसान सगंठनो द्वारा बुलाये गये भारत बंद को शहर के समुह व्यापारी सगंठनो,बार एसोसिएशन के साथ साथ तहसील कम्पलैक्स मे कार्य करते समुह वसीका नवीस,टाईपिस्ट,अष्टाम फरोश एंव फोटो स्टेट युनीयन के सदस्यो द्घारा अपना समर्थन देते हुए आज पुर्ण तौर पर अपने अपने कारोबार बंद रखेगे।
शहर की रिटेल करियाणा एसोसिएशन के प्रधान मनोहर सिंह टक्कर,उप प्रधान ईकबाल सिंह,प्रवीण जैन,संजीव बांसल,नवनीत मंगला,रेडीमैड एंव मनियारी एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश जैन,प्रधान रोहित गोयल,महा सचिव दर्शन जुनेजा,बार एसोसिएशन के प्रधान परमिन्द्रपाल सिंह,उप प्रधान प्रितपाल सिंह,सचिव पकंज ढंड और कार्यकारणी सदस्य रोहित अरोडा,विवेक भारद्घाज,कम्मीकर सिंह,सतिन्द्र सिधु,अमनदीप सिंह,तहसील कम्पलैक्स मे प्रधान गुरमेल सिंह,सचिव राहुल गुप्ता,कैशियर अवतार सिंह कैंथ,वाईस प्रधान अवतार सिंह,एस.एस छाबडा,स्र्वण सिंह,गुरदीप सिंह,परमजीत सिंह,शिव कुमार एडवोकेट,अशोक कुमार,कुलदीप सिंह,टाईपिस्ट युनीयन के प्रधान जगराज सिंह अली ने बताया कि केन्द्र सरकार द्घारा जारी कृषि कानुनो का हम विरोध करते है।
उन्होने बताया कि हम सभी का व्यापार एंव कारोबार सीधे तौर पर किसानो से जुडा हुआ है।जिसके चलते कृषि कानुनो का समाज के हर वर्ग पर गहरी चोट पहुँचायेगा।कृषि कानुनो के विरोध मे किसानो के सर्घष के साथ है।और किसान सगंठनो द्घारा बुलाये गये आज के भारत बंद को अपना पुरा समर्थन देते हुये पुरा दिन अपने अपने कारोबार बंद रखेगे।इसके ईलावा शहर के बाकि व्यापारी सगंठन भी अपना अपना कारोबार भारत बंद को अपना अपना समर्थन देगे।