
चेयरमैन दाखा एवं ग्रेवाल ने शेरपुरा रोड पर प्रीमिक्स डालने का कार्य करवाया शुरू
जगराओं:-( दिनेश शर्मा ) : जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन एवं हलका इंचार्ज मलकीत सिंह दाखा मार्केट कमेटी जगराओं के चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह काका ग्रेवाल द्वारा मार्केट कमेटी के अंतर्गत पड़ती शेरपुरा रोड नई दाना मंडी की सड़क पर प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरू करवाया गया ।
चेयरमैन दाखा को ग्रेवाल ने बताया कि 1 किलोमीटर से ज्यादा बनने वाली सड़क पर 42 लाख रुपए की लागत आएगी । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शहरों के साथ-साथ गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।
इस मौके ब्लॉक प्रधान जगजीत सिंह कौओके,रविंद्र सभरवाल फीना,यूथ कांग्रेसी मनी गर्ग,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल शर्मा ,पार्षद जितेंद्र पाल सिंह राणा,राज भारदवाज, गुरसिमरन सिंह, भजन सिंह,हरिंदर सिंह किंदा,मनजीत इंदर सिंह,जसविंदर सिंह, एसडीओ जतिन सिंगला, जेई परमिंदर सिंह ,वरिंदर कलेर, लवली शर्मा,कुलदीप सिंह,परमजीत सिंह ,मनजीत सिंह ,मनी जोहल ,जसवंत सिंह आदि हाजिर रहे है