
सहेली संग घर जा रही महिला से बेखौफ बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन छीन हुए फरार
जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : बेखौफ लुटेरों द्वारा आए दिन शहर में चोरी एवं लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने का दौर जारी है मंगलवार की देर शाम बेखौफ बाइक सवार लुटेरों द्वारा बाजार से सामान लेकर वापस घर जा रही महिला से सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है ।
मामले की जानकारी देते चौकी बस स्टैंड के एएसआई प्रीतम मसीह ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पीड़िता कंवलजीत कौर निवासी आतम नगर द्वारा पुलिस के दिए बयानों में बताया गया है कि वह मंगलवार की शाम अपनी सहेली के संग सामान लेने के लिए बाजार गई हुई थी । जब वह सामान लेकर घर वापस आ रही थी तो शेरपुरा रेलवे फाटक के पास पडते श्मशान घाट के नजदीक बेसन वाली फैक्ट्री के पास पहुंची तो दो नकाबपोश बाइक सवार लुटेरे मेरे गले में पड़ी सोने की चैन झपट कर फरार हो गए ।
एएसआई प्रीतम सिंह के मुताबिक पीड़िता कंवलजीत कौर के बयानों के आधार पर थाना सिटी में अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मैंने भी खुद मौके पर जाकर घटना वाली जगह के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं । उन्हीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।