The artisan working at the shop tried unsuccessfully

दुकान पर काम करने वाले कारीगर ने अपने साथी संग दुकान पर की लूट की नाकाम कोशिश

Crime Punjab

दुकान मालिक के पहचानने पर मौके से फरार हुए दोनों लुटेरे

जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : स्थानीय अड्डा रायकोट में लोहे के गेट ग्रिल बनाने वाली दुकान में दुकान में ही काम करने वाले कारीगर ने लूट की नाकाम कोशिश की दुकान के मालिक महेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर तकरीबन 1:30 बजे के करीब उनकी दुकान पर काम कर रहे कारीगर अपने घरों में खाना खाने के लिए गए हुए थे और मैं दुकान में अकेला था । अचानक एक युवक जिसने अपना मुंह पूरी तरह से ढका हुआ था दुकान में आया उसके आते ही उसके पीछे-पीछे एक और नौजवान दुकान में घुसा और उनमें से एक मुझसे बातचीत करते हुए कहने लगा कि उसने अपने घर में गेट लगवाने हैं ।

इतना कहते ही उसके साथी युवक ने कपड़े से मेरे मुंह को लपेट दिया और अपने दूसरे साथी को बोला कि इसकी जेब में जितने पैसे हैं निकाल लो । दोनों युवकों की आपसी बातचीत से मुझे शक हुआ कि इनमें से एक मेरी ही दुकान पर काम करता है । दुकानदार महेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बातों का फायदा उठाकर मैंने जिस युवक ने मेरे मुंह पर कपड़ा लपेटा हुआ था उसके हाथ को जोर से अपने दांतो से काटा तो दोनों आरोपी हड़बड़ाहट में मुझे छोड़ मेरा फोन छीन कर फरार हो गए ।

दुकानदार ने बताया कि दुकान में लूट की नाकाम कोशिश करने वाला आरोपी दुकान की ही स्कूटरी लेकर घर खाना खाने गया था परंतु घर जाने की बजाए मेरी स्कूटरी कहीं और खड़ी कर अपने एक और साथी को लेकर लूट की नाकाम कोशिश को अंजाम देने आया था । जो कि मेरे द्वारा पहचाने जाने के बाद फरार हो गया । उनके मुताबिक घटना की जानकारी थाना सिटी में दे दी गई है ।
क्या कहना है एसएचओ गगनप्रीत सिंह का :
थाना सिटी के एसएचओ गगनप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिल गई है । दुकानदार के बयानों के आधार पर जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *