The Akali and BJP also paid tribute

अकाली एवं भाजपाइयों ने भी किया बाबासाहेब अंबेडकर को नमन

Latest Punjab

1. 14 जगराओ 3 बाबासाहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हलका इंचार्ज एसआर कलेर एवं अन्य
2. 14 जगराओ 4 बाबासाहेब को श्रद्धा
पुष्प अर्पित करते भाजपा नेता एवं अन्य

जगराओं :-(दिनेश शर्मा) : देश के संविधान निर्माता एवं भारत रतन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर स्थानीय अकाली के साथ साथ भाजपाइयों द्वारा भी समारोह कर उन्हें नमन किया गया । शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक एवं हलका इंचार्ज एसआर कलेर की अगुवाई में रखे सादे समारोह दौरान बाबा साहेब जी को श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पूर्व विधायक एवं हलका इंचार्ज एसआर कलेर ने कहा कि “भारत रतन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एक समाज सुधारक आदर्शवादी राजनेता होने के साथ-साथ विश्व स्तरीय कानूनों के माहिर और भारतीय संविधान के निर्माता थे” जिन्होंने अपने विचारों द्वारा मानवता को आपस में जोड़ने के लिए अहम भूमिका निभाई ।

इस मौके पूर्व विधायक भाग सिंह मल्ला, सर्कल प्रधान इंदरजीत सिंह लांबा, दीदार सिंह मलिक ,शिवराज सिंह, पार्षद सतीश कुमार पप्पू, परमजीत सिंह पम्मा ,इंद्रजीत सिंह सिद्धू ,सतीश बग्गा ,बिक्रमजीत सिंह, विशाल गिल ,धर्मेंद्र सिंह, मनजीत सिंह, जॉनसन, संतोष गिल, जोगिंदर सिंह, अवतार सिंह ,प्रगट सिंह ,सतनाम सिंह आदि हाजिर रहे|


वहीं दूसरी तरफ स्थानीय भाजपाई नेताओं द्वारा भी रखे समारोह दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया । भाजपा के जिला प्रधान गौरव खुल्लर एवं मंडल प्रधान हनी गोयल की अगुवाई में समागम करवाया गया । और उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा दलित समाज के हकों के लिए काफी लंबी लड़ाई लड़ी गई है , और उनकी जीवनी और शख्सियत से देश का हर वर्ग प्रभावित रहा है ।

उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है की बाबा साहिब जी के विचारों को घर घर में पहुंचा कर उनकी विचारधारा को और भी प्रफुल्लित किया जा सके । इस मौके संचित गर्ग, जगदीश ओहरी, इंदरजीत सिंह ,राजेश बॉबी ,दिनेश पाठक जुगना, अंकुश गोयल, रोहित कुमार, हरिओम, राजेश लूंबा, सुशील जैन ,नवल धीर, कार्तिक धीर, रमेश कुमार आदि हाजिर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *