
कर भला हो भला सोसाइटी ने 70 रिक्शा चालकों को बांटा राशन
जगराओं,(दिनेश शर्मा) : कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते पंजाब सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का बीड़ा कर भला हो भला सोसाइटी ने उठाया है ।
सोसायटी के चेयरमैन अमित अरोड़ा व प्रधान राजन खुराना ने बताया कि लॉकडाउन दौरान आर्थिक मंदी का शिकार हुए रिक्शा चालकों के परिवारों की मुश्किलों को देखते हुए आज शहर के 70 रिक्शा चालकों को एक 1 महीने का राशन बांटने की शुरुआत की गई है और दानी सज्जनों के सहयोग से यह मुहिम लगातार जारी रहेगी ।
इस मौके नानेश गांधी, कपिल नरूला, विशाल शर्मा, प्रह्लाद सिंगला, भूपिंदर सिंह मुरली ,जगदीश खुराना ,दिनेश अरोड़ा ,राहुल, केवल मल्होत्रा ,आत्मजीत, महेश टंडन, पंकज, हैप्पी मान के इलावा समूह सदस्य हाजिर रहे है ।