
भयानक एक्सीडेंट : बाइक सवार दो युवको के सिर धड़ से अलग
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : गत रात दो मोटरसाइकिल की इतनी भयानक टक्कर हुई की देखने वालों की रूह तक कांप गयी। वीरवार रात मलसियां-नकोदर हाईवे पर संत वरियाम सिंह दहिया मेमोरियल ग्लोबल अस्पताल के नजदीक दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। इसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार एक बच्चा व महिला समेत तीन लोग घायल हैं।
मृतकों की शिनाख्त 17 वर्षीय जस¨वदर सिंह उर्फ भोला पुत्र सुरिंदर सिंह और 17 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र चरण सिंह के रूप में हुई। हादसे के दौरान स्प्लेंडर सवार सराए खाम निवासी दलवीर सिंह, पत्नी बलदीश कौर व उनका बेटा प्रितपाल गंभीर घायल हो गए, जबकि एक साल का बच्चा सहजवीर सिंह बाल-बाल बच गया। दलवीर सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घायलों को जालंधर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मौके पर पहुंचे एएसआइ हरभजन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
परिवार वालों ने अपने बेटे खो दिए लेकिन स्पीड इतनी ज्यादा थी की मोटरसाइकिल पर उन लड़को का कण्ट्रोल ही नहीं हो पाया।
कपूरथला के गांव लाटीयांवाल निवासी दो युवक केटीएम बाइक (सुपर बाइक जो 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है।) नकोदर से मलसियां की तरफ आ रहे थे। जब वे अस्पताल के नजदीक पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर आगे जा रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि KTM,मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए।