
तहसीलदार मनमोहन कौशिक ने संभाला अपना कार्यभार
जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : राजपुरा से तब्दील होकर आये तहसीलदार मनमोहन कौशिक ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है आज उनका कार्यभार संभालने पर एसडीएम नरेंद्र सिंह धालीवाल एवं तहसील परिसर के समूह अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया । इस मौके तहसीलदार कौशिक ने बताया कि तहसील परिसर में अपना काम करवाने आए लोगों के काम पहल के आधार पर किए जाएंगे ।
अगर लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना करना पड़ता है वह तुरंत मुझसे संपर्क कर सकते हैं साथ ही उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतओं की सख्ती से पालना करने की अपील की गई ।