Tehsildar Manmohan Kaushik returns to Jagraon

तहसीलदार मनमोहन कौशिक की जगराओं में हुई वापसी: बुधवार को संभालेंगे अपना कार्यभार

Latest Punjab

जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : पंजाब सरकार द्वारा आज राज्य में किए गए तहसीलदारों के तबादलों के चलते तहसीलदार मनमोहन कौशिक की एक बार फिर जगराओं में वापसी हुई है । जगराओं तहसील कंपलेक्स में तैनात तहसीलदार जीवन कुमार गर्ग का तबादला सब रजिस्ट्रार के तौर पर पटियाला किया गया है और तहसीलदार मनमोहन कौशिक को राजपुरा से जगराओं तैनात किया गया है ।

सरकार द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक तहसीलदार कौशिक को जगराओं में नायब तहसीलदार का भी अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है । वर्णनीय है कि कोरोना काल एवं लॉकडाउन के शुरुआती दौर दौरान तहसीलदार कौशिक द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को राशन मुहैया करवाने में अहम भूमिका अदा की गई थी ।

तहसीलदार मनमोहन कौशिक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें तबादले की कॉपी अभी ही मिली है और वह बुधवार को जगराओं में अपना कार्यभार संभालेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *