Target on Sidhu:

सिद्धू पर निशाना: बिक रहे हैं बाजारों में जमीर आजकल, कुर्सी ने लोगों को इतना खुदगर्ज बना दिया’

Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब कांग्रेस में कलह है जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। हाई कमान के फैसले के बाद भी पंजाब कांग्रेस खफा है सिद्धू से। नवजोत सिद्धू के पंजाब में प्रदेश कांग्रेस प्रधान बनने के बाद कांग्रेस कैप्टन-सिद्धू खेमे में बंटी हुई है लेकिन विरोधी भी खूब निशाने साध रहे हैं। हालांकि इस चक्कर में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह बराड़ एक फोटो को लेकर घिर गए हैं। दरअसल, उन्होंने जो फोटो फेसबुक पर शेयर की, वो सिद्धू के प्रधान बनने की औपचारिक घोषणा के बाद अमृतसर में स्वागत के वक्त की है।

इस फोटो में सिद्धू के हाथ में इंदिरा गांधी की फोटो दिख रही है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि ओरिजनल फोटो में सिद्धू ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की फोटो पकड़ी थी। बराड़ की फोटो शेयर करने के बाद सिद्धू के साथ चल रहे गिद्दड़बाहा से कांग्रेसी विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने इसका जवाब दिया। उन्होंने बराड़ की शेयर की व ओरिजनल फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए अकाली दल को खूब कोसा है। फिलहाल अब यह तस्वीर बराड़ के फेसबुक पेज पर नजर नहीं आ रही और न ही बराड़ का कोई पक्ष मिल सका है।


अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बराड़ की पोस्ट व ओरिजनल फोटो शेयर करते हुए लिखा कि अकाली दल इतनी बौखलाहट है कि चरणजीत बराड़ पहले सरकारी पद पर रहे, फिर PPP (पंजाब पीपुल्स पार्टी) और अब अकाली दल में आने के बाद नवजोत सिद्धू की फोटो एडिट कर डालना गिरी हुई सोच को दर्शाता है। अब विरोधी पार्टियों के पास विरोध करने के लिए कुछ नहीं रहा। अब वह घटिया किस्म की हरकतें कर रहे हैं, पर याद रखना कि पंजाब के लोग सब जानते हैं और अब अकाली दल को मुंह नहीं लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *