Such punishment for love: When the daughter got divorced

प्यार की सजा : बेटी का हुआ तलाक तो परिवार वालों ने उसके प्रेमी को अगवा कर किया उस पर अत्याचार और पिलाया पेशाब और गंदगी

Crime Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कहते है प्यार करने वालों को कभी अलग नहीं करना चाहिए। यहाँ तो अलग कर के लड़की की जबरन शादी भी कहीं और करवा दी गयी थी और जब लड़की की शादी के बाद लड़के साथ नहीं बनी तो लड़की का तलाक हो गया लेकिन ये बात लड़की के माँ बाप को रास नहीं आई लड़की के परिवार ने लड़की के प्रेमी को बंधक बना के उसके साथ बहुत घिनोना व्यवहार किया। ये पूरा मामला आदमपुर थाना में आया है।
आदमपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां बेटी का तलाक हो जाने से नाराज उसके घरवालों ने पहले प्रेमी युवक को अगवा किया और फिर उसे खंभे में बांधकर चप्पलों और लाठी डंडों से पीटा। आरोपितों ने युवक को पेशाब पिलाकर उसकी वीडियो बनाई और फिर उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद युवक घरवालों को कुछ बताए बिना कहीं चला गया। घटना तीन मई की है। घटना की शिकायत चार मई को आदमपुर पुलिस से की गई। पांच मई को पुलिस ने नौ नामजद और तीन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

बेटी का हुआ प्रेम सबंधों की वजह से तलाक :
बेटी के प्रेम संबंध की वजह से तलाक हुआ तो उसके परिजनों ने इसके लिए जिम्मेदार बता उसके प्रेमी रांझा को किडनैप कर लिया। फिर उसे डेरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। यहां तक कि उसे पेशाब पिलाया गया और फिर इस पूरे की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। रांझा के पिता उसे छुड़ाकर लाए और उसे वीडियो का पता चला तो वह बिना किसी को कुछ बताए वहां से गायब हो गया। पिता की शिकायत पर अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 341, 342, 365, 506 व 149 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

जानिए पुरा मामला :
तलवंडी अराइया के रहने वाले शेर अली ने बताया कि उसका बेटा रांझा शेफू की बेटी से 4-5 साल से प्रेम संबंध थे। इसके बावजूद शेफू ने बेटी की मर्जी के खिलाफ उसकी शादी सफीपुर के युवक से कर दी। उसकी बेटी शिकायतकर्ता के बेटे रांझा से शादी करना चाहती थी। इस वजह से गुज्जर कम्युनिटी के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में उसका तलाक करवा दिया गया। इस बात से लड़की के परिवार व रिश्तेदार बहुत खफा हो गए।
इसके बाद उसका बेटा रांझा दूध डालने के लिए जा रहा था। जब वह जंडूसिंघा के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो कपूर पिंड रोड के रहने वाले अभी, शेफू, शफी ने एक और साथी के साथ मिलकर रांझा को रोक लिया। इसके बाद उससे मारपीट की गई। इसके बाद रांझा को अगवाकर वो पतारा के गांव बढ़ियाना में लालू के डेरे पर ले गए। वहां इन चारों के साथ गुलाम, काऊ, काली, नजीर, बांटी व दो और औरतों ने रांझे को डेरे में बांधकर उसकी बेरहमी से मारपीट की। उसे अपशब्द कहे और फिर गिलास में उसे पेशाब पिलाया।

अब लड़का है लापता :
इन आरोपियों ने मारपीट व पेशाब पिलाने की वीडियो भी बना ली। जिसके बाद उसे वायरल कर दिया। रांझा को अगवा करने के बारे में उन्हें किसी जानकार से पता चला तो वो डेरे पर पहुंचे और उसे छुड़ाकर लाए। घर आकर रांझा ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। जब उसे आरोपियों के बेइज्जत करने के लिए वीडियो वायरल होने का पता चला तो वह किसी को कुछ बताए बिना घर से चला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *