Sri Guru Ravidas Jayanti fair is being celebrated with great pomp in Jalandhar,

जालंधर में धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री गुरु रविदास जयंती का मेला ,मेले में उमड़ी हज़ारों श्रद्धलुओं की भीड़ देखे लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो

Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : बूटा मंडी स्थित श्री सतगुरु रविदास धाम में सालाना जोड़ मेला भी शुरू हो चुका है, जो 28 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। श्री गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव 27 फरवरी यानी की आज जिलेभर में बड़ी उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है , इसे लेकर कल शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी थी। उधर, संविधान चौक से लेकर बूटा मंडी तक मेला सज चुका है।

बुट्टा मंडी में श्री गुरु रविदास जी भव्य मंदिर है। यहां लोग बड़ी श्रद्धा से अपना सर झुकाते है। हर साल लगने बाला मेले ने इस साल भी शहर की चकाचौंध में चार चाँद लगा दिए। पूरा शहर रंग बिरंगी लाइट्स के साथ जगमगा उठा है। श्री गुरु रविदास जी की जयंती पर 26 फरवरी को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी थी। इस कारण शहर में ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए कई रूट बदल दिए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि स्कूलों और कालेजों में दोपहर 12 बजे के बाद आधे दिन की छुट्टी दे दी गयी थी।


सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए आधे दिन की छुट्टी भी ली थी।

जगह-जगह पर खरीदारी के लिए लगाए गए स्टाल, झूले व दुकानें सजी हुई है। लोग यहां खरीदारी के लिए भी पहुंच रहे हैं। बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम में हुई सजावट व रंग-बिरंगी लाइटें अद्भुत नजारा पेश कर रही हैं। मार्ग को जाते सभी मार्ग बंद कर दिए गए है। यहां केवल पैदल श्रद्धालुओं के लिए आने जाने के लिए रास्ता खुला रखा हुआ है। रंग बिरंगी मिठाइयां श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। खाने पीने के शौकीन पंजाबी बहुत ख़ुशी से ेले में शिरकत करते हैं।

शोभायात्रा का आगाज बूटा पिड स्थित श्री गुरु रविदास धाम से ध्वजारोहण की रस्म के साथ हुआ था। उसमें पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर विशेष रूप से शामिल हुए थे। । शोभायात्रा श्री गुरु रविदास चौक,डा. बीआर आंबेडकर चौक, भगवान वाल्मीकि चौक से श्री राम चौक, लव-कुश चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, सर्कुलर रोड, भगवान वाल्मीकि गेट, पटेल चौक, जेल रोड, बस्ती अड्डा चौक, अली मोहल्ला, नाज सिनेमा रोड, भगवान वाल्मीकि चौक से वापिस संपन्न की गयी थी । इस दौरान विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर लगाकर व पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया था । बूटा मंडी स्थित श्री सतगुरु रविदास धाम से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के सभी व्यस्त इलाकों से निकली। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालू शामिल हुए।

शोभायात्रा के सेहत विभाग की तरफ से श्री गुरु रविदास धाम व बबरीक चौक में दो मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। । मेले के मार्ग में बूटा मंडी, श्री गुरु रविदास चौक व संविधान चौक में तीन एंबुलेंस तैनात कीगयी हैं। ताकि कोई अनहोनी होने पर उपचार तुरंत किया जाये।

सबसे बड़ी शोभा यात्रा :
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने कहा कि श्री रविदास महाराज जी के प्रकाश दिवस पर जालंधर में सबसे बड़ी शोभा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने सभी लोगों को इस पवित्र दिन की बधाई दी।

श्री सतगुरु रविदास जी का मेला बुट्टा मंडी में हर वर्ष बहुत धूम धाम से मनाया जाता है। यहाँ हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु अपना सर झुकाते है। आज के दिन वहां का नज़ारा देखने लायक होता है। रंग बिरंगी रौशनी से पूरा शहर 3, दिन के लिए जगमगा उठता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *