
‘सोच तरक्की दी’: विजन के तहत सुखबीर ने 13 सूत्रीय एजेंडे का किया एलान
चंडीगढ़ (पंजाब 365 न्यूज़ ) : चुनाव आते ही हर एक पार्टी अपने वादों से जनता को लुभाने का खूब प्रयास करती है। हर एक पार्टी अपने वादों की ऐसी झड़ी लगाती है की जनता भी कंफ्यूज हो जाये की किसे चुने और किसे न चुने। बात करे कांग्रेस की तो दोबारा सरकार बनने पर कांग्रेस सभी को 200 यूनिट फ्री बिजली की बात कह चुकी है। 29 जून को अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ आकर 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा कर गए और अब शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने एलान किया है कि हमारी सरकार बनी तो सभी को 400 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। ‘सोच तरक्की दी’ विजन के तहत सुखबीर ने मंगलवार को 13 सूत्रीय एजेंडे का एलान किया।
क्या बोले सुखबीर :
महंगे पेट्रोल-डीजल से लोग दुखी हैं। शिअद-बसपा की सरकार बनने पर किसानों को डीजल 10 रुपए सस्ता मिलेगा। हर वर्ग को लुभाने के लिए सुखबीर ने कहा, नीला कार्ड धारक महिलाओं को हर महीने 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50% आरक्षण देंगे। युवाओं को 1 लाख सरकारी और निजी सेक्टर में 10 लाख नौकरियां देंगे। स्टूडेंट्स को फ्री आईलेट्स कोचिंग और 10 लाख का ब्याज फ्री एजुकेशन कार्ड दिया जाएगा।
कैप्टन अमरिंदर और दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर बरसते हुए सुखबीर ने कहा कि कैप्टन गुटका साहिब की शपथ लेकर मुकर गए। अरविंद केजरीवाल ने एसवाईएल मुद्दे पर धोखा किया। थर्मल प्लांट बंद करवाने की कोशिश की। केजरीवाल का 300 यूनिट का वादा धोखा है
13 सूत्रीय एजेंडा :
- माता खीवी योजना के तहत नीला कार्ड धारक महिलाओं को हर माह 2000 रुपए।
- डीजल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर की कमी।
- घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 400 यूनिट मुफ्त बिजली।
- 10 लाख रुपए की सेहत बीमा योजना सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में लागू होगी।
- छात्रों को 10 लाख रुपए का ब्याज फ्री लोन। फ्री आईलेट्स कोचिंग दी जाएगी।
- फलों, सब्जियों और दूध पर एमएसपी। तीन कृषि कानून लागू नहीं किए जाएंगे।
- एक लाख सरकारी, 10 लाख प्राइवेट नौकरियों का वादा।
- सभी जिलों में 500 बिस्तर का मेडिकल कॉलेज। सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी।
- सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण लागू करेंगे।
- सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उद्योगों में युवाओं के लिए 75% नौकरी में आरक्षण।
- मध्यम और लघु उद्योगों को 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया कराएंगे।
- ठेके पर रखे सफाईकर्मी रेगुलर किए जाएंगे।
- सरकारी दफ्तर कंप्यूटरीकृत करेंगे। हर किस्म के सर्टिफिकेट, रिकॉर्ड आसानी से मिलेगा।