Sidhu reached Jalandhar,

जालंधर पहुंचे सिद्धू , बोले वह जो कुछ भी हैं वर्करों की बदौलत हैं

Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू बहुत व्यस्त हो गए हैं। जब से वो अध्यक्ष बने हैं वो किसी न किसी दौरे पर ही रहते हैं पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार जालंधर पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले कांग्रेस भवन में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व सभी छह विधायक पहुंचे हुए थे। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस कार्यकर्तओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वह जो कुछ भी हैं वर्करों की बदौलत हैं। सभी मिलकर अगले नहीं बल्कि अगली पीढ़ी के लिए चुनाव की तैयारी करनी होगी। सिद्धू बोले में कांग्रेसियों के दिलों की पहरेदारी करता आया हूं। मैं उनका पहरेदार हूं। पंजाबियों के दिल की आवाज मैं हमेशा से उठाते आया हूं और आगे भी उठाता रहूंगा कांग्रेस हाईकमान ने जो 18 सूत्रीय फार्मूला दिया है, उसे पंजाब में हर हाल में लागू करवा कर रहूंगा। इसके बीच में जो भी रोड़ा आएगा उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इससे पहले, जैसे ही सिद्धू कांग्रेस भवन में दाखिल हुए उनसे मिलने के लिए नेताओं और वर्करों में होड़ लग गई। धक्का-मुक्की में कांग्रेस भवन का गेट गिर गया। हालांकि सिद्धू शुरुआत में चुनिंदा लोगों से ही मिल रहे हैं। यहां तक कि सिद्धू के कांग्रेस भवन के अंदर जाने पर विधायक तक बाहर बैठे नजर आए।
पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के प्रधान बनने के बाद जालंधर के पहले दौरे को लेकर कांग्रेस भवन में तैयारियां पूरी की हैं। पुलिस ने भी कांग्रेस भवन और डीसी ऑफिस रोड पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। कचहरी चौक से डीसी ऑफिस की तरफ ट्रैफिक रोक दिया गया था। तहसील कांप्लेक्स पर तीन जगह नाकाबंदी की गई है जिससे लोगों को आवाजाही में मुश्किल आ रही है। कचहरी चौक एनआरआइ भवन ऑफिस और पुराने पासपोर्ट ऑफिस के पास बैरीगेटिंग करके ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।


पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायकों, मेयर, पार्टी के ब्लाक प्रधान, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, जिला परिषद मेंबर और पुराने सीनियर नेताओं के साथ मीटिंग की योजना तय की है। बताया जा रहा है कि शहर और देहात के करीब 150 नेताओं से सिद्धू मुलाकात करेंगे। इनमें से कुछ नेताओं से सिद्धू वन टू वन मुलाकात करेंगे। वह शहर में कांग्रेस की स्थिति और आगामी चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे। वह नई टीम के गठन को लेकर भी आकलन कर रहे हैं। अभी जिला प्रधानों की नियुक्ति भी होनी है। नवजोत सिंह सिद्धू फिलहाल दिल्ली में बताए जा रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि वह देर रात वापस लौटने के बाद जालंधर में तय समय पर पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *