
जालंधर में बोले सिद्धू पीपीए रद्द होना जरूरी , नशे तस्करो के खिलाफ कही ये बड़ी बात
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब कांग्रेस प्रधान बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार जालंधर के कांग्रेस भवन पहुंचे। उन्होंने कहा जो हाईकमान ने 18 सूत्रीय एजेंडे पंजाब में लागू करने के लिए दिए हैं, वह उसे लागू करवाकर ही रहेंगे और बेअदबी के आरोपियों को सजा दिलवाएंगे। वहीं अप्रत्यक्ष रूप से अकाली दल के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि सबको पता है कि बेअदबी के असली दोषी कौन हैं? उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने की आवाज पूरे विश्व में बसे पंजाबियों की तरफ से उठाई जा रही है। सिद्ध ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने जो 18 सूत्रीय फॉर्मूला दिया है, उसे पंजाब में हर हाल में लागू करवा कर ही रहूंगा, इसके बीच जो भी रोड़ा आएगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बादलों का नाम लिए बिना बोले ‘मैं इक 6 फीट 4 इंच दे बंदे नूं जरूर टंगणा है जो नशे दे तस्करां नाल समझौते करांदा सी, नशा बेचण वाले सारे धरे जाणगे’। नवजोत सिंह सिद्धू का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पांच मुद्दे उठाए हैं, सबसे पहले इनका समाधान होना जरूरी है। जिसमें ड्रग, बेअदबी, बिजली समझौते और तमाम यूनियनों के चल रहे प्रदर्शन सहित कुछ अन्य मुद्दे शामिल हैं।
सिद्धू ने कहा पंजाब किसानों को 10 हजार करोड़ की बिजली मुफ्त देता है। स्वतंत्रता सेनानियों व आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग को 200 यूनिट बिजली फ्री देते हैं। दिल्ली इतनी बड़ी सब्सिडी योजना के सामने कहीं नहीं टिकती। उन्होंने कहा सूबे में पीपीए रद्द होना जरूरी है। सिद्धू ने 45 मिनट के भाषण में सीएम का एक बार भी नाम नहीं लिया।
प्राइवेट प्लांटों के समझौते रद्द कराने की बात भी दोहराई, जो पिछली सरकार में मंत्री मजीठिया ने सोलर एनर्जी के महंगे करार किए थे, इन्हें रद्द करवाएंगे। सिद्धू ने कहा आज तमाम वर्कर व नेता गर्मी में इस रैली में बैठे हैं। पंजाब को बचाने के लिए ये वक्त एसी कमरों से बाहर आने का है।