
दिल दहलाने वाला मामला : पत्नी का शव देखकर ,पति ने खोया आपा और खुद को गोली मार कर जीवनलीला की समाप्त
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : जालंधर के मिट्ठापुर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने खुद को अपनी लाइसेंसी से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पेशे से ड्राइवर मोहन पाल सिंह की पत्नी की सोमवार को मौत हो गई थी। पत्नी का शव घर आया तो मोहन लाल यह सह नहीं सका और उसने अपनी 32 बोर की पिस्टल उठाई और कनपटी पर गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसीपी हरेंद्र सिंह गिल और थाना सात के प्रभारी रश्मिदर सिद्धू मौके पर पहुंचे।
एसीपी हरिंदर गिल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मोहन पाल सिंह की पत्नी बीते दिनों अपने मायके गई थी। वहां पर उसकी भाभी, जो मां बनने वाली थी, की डिलीवरी होनी थी। बाद में पता चला कि उसकी पत्नी वहां से अपने दोस्त के साथ चली गई। लांबड़ा के पास दोनों ने जहर खा लिया, जिससे महिला की मौत हो गई और दोस्त गंभीर हालत में है। पुलिस सोमवार देर रात को महिला का शव मिट्ठापुर स्थित उसके घर लाई तो वहां पर पति मोहन पाल ने भी खुद को गोली मार ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया गया है।
आत्महत्या या कुछ और बता पाना है अभी मुश्किल :
बहू व बेटे की मौत के बाद 80 साल के रिटायर्ड हवलदार दलीप सिंह पूरी तरह से टूट चुके हैं। दोनों का एकसाथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसीपी हरिंदर सिंह गिल ने कहा कि मोहन पाल ने खुद को लाइसेंसी रिवाॅल्वर से गोली मारी है। उधर, मामले की जांच कर रहे थाना लांबड़ा के एएसआई करनैल सिंह ने कहा कि महिला के भाई कुलवंत सिंह ने कहा कि अभी वे सदमे में हैं। यह नहीं बता सकते कि बहन ने सुसाइड किया है या फिर गलती से जहर निगला है।
पत्नी एक महीने से रह रही थी मायके :
पुलिस को दी स्टेटमेंट में मिट्ठापुर के रहने वाले 80 साल के दलीप सिंह ने कहा कि वे पंजाब पुलिस से रिटायर्ड हैं। उनके तीन बेटे अजीत पाल, जयपाल और मोहन पाल शादीशुदा हैं और अलग-अलग घर में रहते हैं। उनके छोटे बेटे मोहन पाल की करीब 19 साल पहले मॉडल टाउन के लतीफपुरा के रहने वाले बसंत सिंह की बेटी किरनजीत कौर से शादी हुई थी। बहू एक महीने से लतीफपुरा स्थित मायके घर में रह रही थी,वहां पर उसकी भाभी, जो मां बनने वाली थी, की डिलीवरी होनी थी। मगर रुटीन में पति को खाना देने आती थी। सोमवार सुबह 11 बजे बहू लंच लेकर आई और आधे घंटे बाद चली गई। रात करीब 11 बजे बहू के जीजा का फोन आया कि उसकी मौत हो गई है।
दोनों रहे थे तड़प :
लांबड़ा पुलिस की जांच में यह बात आई है कि काला संघिया रोड पर गांव निज्जरां के पास सोमवार देर रात दलबीर सिंह और किरनजीत कौर गिरे पड़े थे। पास ही एक एक्टिवा खड़ी थी। दोनों के मुंह से झाग निकल रही थी। दोनों के मोबाइल से पब्लिक ने उनकी फैमिली को कॉल कर दी। इसके बाद दोनों की फैमिली उन्हें नाजुक हालत में उठाकर ले गई। थोड़ी देर बाद किरनजीत कौर की मौत हो गई, जबकि दलबीर को देर रात करीब 12:30 बजे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से फैमिली निजी अस्पताल ले गई।
रात 1:30 बजे थाना लांबड़ा की पुलिस सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची और एक्टिवा कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एक्टिवा दलबीर की बताई गई है। एएसआई ने कहा कि फिलहाल सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के बाद फैमिली को सौंप दिया गया। उधर, दलबीर अनफिट है। उसकी स्टेटमेंट के बाद ही सारा मामला क्लियर होगा। मंगलवार को दोनों पति-पत्नी का संस्कार कर दिया गया।