SDM inaugurated the white pearl examination camp

लोकसेवा सोसायटी द्वारा आँखो के लगाये गये सफेद मोतीया जांच कैंप का SDM ने किया उद्घाटन

Latest Punjab

शकंरा अस्पताल मुल्लांपुर के डाक्टरो ने की मरीजो की जांच

जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : सोसायटी द्घारा स्वर्गीय अभय जैन रैवाडी की याद मे आँखो के सफेद मोतीये का मुफ्त अप्रेशन कैंप स्थानीय लंम्मीया वाला बाग मे लगाया गया।कैंप का उद्घाटन एसडीएम नरिन्द्र सिंह धालीवाल द्वारा करते हुए अधिक से अधिक कैंप लगाने की बात कही। जिससे गरीब लोगो की स्वास्थय सुविधाये उनके जरीये मिलती है।

इस मौके विशेष मेहमान समाज सेवी राजिन्द्र जैन द्घारा सोसायटी के समाज सेवी कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी आत्मा सोसायटी के साथ पुरी तरह जुड गई है। कैंप दौरान शकंरा अस्पताल मुल्लांपुर के डाक्टर मंजीत सिंह और उनकी टीम द्घारा मरीजो की आँखो की जांच कर सफेद मोतीये के मरीजो का चुनाव किया गया।

जिनके अप्रेशन सोसायटी द्घारा ही करवाये जायेगे।चेयरमैन गुलशन अरोडा ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्घारा जारी हिदायतो का कैंप दौरान सख्ती से पालन किया गया।

स मौके प्रधान नीरज मितल,सचिव कुलभुषण गुप्ता,कैशियर कवंल कक्कड,प्रोजैक्ट चेयरमैन लाकेश टडंन,पी.आर.ओ मनोज गर्ग,सुखदेव गर्ग,सीनीयर वाईस प्रधान प्रिंसीपल चरणजीत सिंह भंडारी,प्रोजैक्ट कैशियर राजीव गुप्ता,वाईस चेयरमैन सुखजिन्द्र सिंह ढिल्लो,मनोहर सिंह टक्कर,कैप्टन नरेश वर्मा,आर.के गोयल,डा.भारत भुषण बांसल,आढती एसो.के जिला प्रधान राज कुमार भल्ला,मुकेश गुप्ता,प्रवीण जैन,कचंन गुपता,मदन लाल अरोडा आदि हाजिर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *