
सफाई सेवकों की हड़ताल हुई 12 वें दिन में दाखिल
जगराओं,( दिनेश शर्मा) : शहर में सफाई सेवकों की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 12 वें में दिन में दाखिल हो गई है आज जगराओं हल्के की विधायक सर्वजीत कौर मानुके हड़ताल पर बैठे सफाई सेवकों से मिलने पहुंची और अपना समर्थन दिया विधायक मानुके ने कहा की कोरोना काल दौरान सफाई सेवकों द्वारा शहर में बिना रुके सफाई सुचारू रूप से चलाई गई थी और सरकार को सफाई सेवकों की जायज मांगे बिना किसी देरी के पहल के आधार पर मान लेनी चाहिए ताकि सफाई सेवकों का मनोबल बढ़ सके ।
साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई सेवकों की हड़ताल के चलते अगर कोई और महामारी फैलती है तो इसके जिम्मेवार पंजाब की कांग्रेस सरकार होगी हड़ताल पर बैठे सफाई सेवकों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । प्रधान अरुण गिल ने बताया कि आज कौंसिल दफ्तर के समूह स्टाफ द्वारा सफाई सेवकों की हड़ताल को समर्थन देते हुए कौंसिल में कामकाज पूरी तरह ठप रखा गया ।
जिसके लिए वह समूह स्टाफ के आभारी हैंइस मौके स्वतंत्र गिल ,गोवर्धनदास ,राजेंद्र कुमार राज कुमार बलवीर गिल अनूप कुमार ,प्रदीप कुमार ,पृथ्वीपाल ,भूषण गिल ,विक्रम गिल, अनिल कुमार ,राकेश कुमार, विक्की, मनदीप कुमार, रवि गिल,महिला विंग की प्रधान मिश्ररो देवी, रिंकू रानी, आशा रानी ,वीना रानी,कमलेश रानी,बिंदर कंचन,रीटा,मधु,अनीता, दर्शना,उषा, लखबीर सिंह, बलविंदर ,डिंपल, राजकुमार, सतीश कुमार, आकाश, बिंदर, म्युनिसिपल कर्मचारी प्रधान विजय कुमार शैनी ,दविंदर सिंह ,जितेंद्र पाल शर्मा ,नवजीत कौर ,गगनदीप खुल्लर, मनीष घालीवाल ,जगमोहन सिंह, विशाल टंडन ,नरेंद्र कुमार, परमजीत सिंह ,तीरथ ,हरदीप सिंह ,
ढोलन, बेअंत सिंह ,दविंदर सिंह गरचा आदि शामिल रहे।इस मौके स्वतंत्र गिल ,गोवर्धनदास ,राजेंद्र कुमार राज कुमार बलवीर गिल अनूप कुमार ,प्रदीप कुमार ,पृथ्वीपाल ,भूषण गिल ,विक्रम गिल, अनिल कुमार ,राकेश कुमार, विक्की, मनदीप कुमार, रवि गिल,महिला विंग की प्रधान मिश्ररो देवी, रिंकू रानी, आशा रानी ,वीना रानी,कमलेश रानी,बिंदर कंचन,रीटा,मधु,अनीता, दर्शना,उषा, लखबीर सिंह, बलविंदर ,डिंपल, राजकुमार, सतीश कुमार, आकाश, बिंदर, म्युनिसिपल कर्मचारी प्रधान विजय कुमार शैनी ,दविंदर सिंह ,जितेंद्र पाल शर्मा ,नवजीत कौर ,गगनदीप खुल्लर, मनीष घालीवाल ,जगमोहन सिंह, विशाल टंडन ,नरेंद्र कुमार, परमजीत सिंह ,तीरथ ,हरदीप सिंह ,
ढोलन, बेअंत सिंह ,दविंदर सिंह गरचा आदि शामिल रहे।