Safai sevaks strike

सफाई सेवकों की हड़ताल हुई दसवें दिन में दाखिल

Latest Punjab

हड़ताल पर बैठे सफाई सेवकों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी


जगराओं,(दिनेश ) : सफाई सेवकों द्वारा चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दसवें में दिन में दाखिल हो गई है धरने पर बैठे सफाई सेवकों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई सफाई सेवक प्रधान अरुण गिल ने बताया कि पूरे पंजाब में सफाई सेवकों की हड़ताल को आज 10 दिन हो गए हैं लेकिन बड़े दुख की बात है 10 दिन के बाद भी सरकार द्वारा सफाई सेवकों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा ।

जिसके चलते सफाई सेवकों में सरकार के खिलाफ काफी रोष है उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब सरकार सफाई सेवकों की मांगे नहीं मानती तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी । उन्होंने माना कि शहर में सफाई के बिगड़ते हुए हालातों को लेकर कौंसिल प्रधान राणा से कई दौर की बातचीत हो चुकी है परंतु सफाई सेवकों की हड़ताल जगराओं शहर तक ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब में सफाई सेवकों की तरफ से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी है ।

लेकिन मेरी तरफ से सफाई सेवक एक्शन कमेटी पंजाब के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत चल रही है अगर वह मेरे साथ सहमति जताते हैं तो शहर के सफाई सेवक हड़ताल दौरान थोड़ा सा समय निकाल शहर की सफाई करने को तैयार हैइस मौके स्वतंत्र गिल ,गोवर्धनदास ,राजेंद्र कुमार राज कुमार बलवीर गिल अनूप कुमार ,प्रदीप कुमार ,पृथ्वीपाल ,भूषण गिल ,विक्रम गिल, अनिल कुमार ,राकेश कुमार, विक्की, मनदीप कुमार, रवि गिल,महिला विंग की प्रधान मिश्ररो देवी, रिंकू रानी, आशा रानी ,वीना रानी,कमलेश रानी,बिंदर कंचन,रीटा,मधु,अनीता, दर्शना,उषा, लखबीर सिंह, बलविंदर ,डिंपल, राजकुमार, सतीश कुमार, आकाश, बिंदर, म्युनिसिपल कर्मचारी प्रधान विजय कुमार शैनी ,दविंदर सिंह ,जितेंद्र पाल शर्मा ,नवजीत कौर ,गगनदीप खुल्लर, मनीष घालीवाल ,जगमोहन सिंह, विशाल टंडन ,नरेंद्र कुमार, परमजीत सिंह ,तीरथ ,हरदीप सिंह ,
ढोलन, बेअंत सिंह ,दविंदर सिंह गरचा आदि शामिल रहे।इस मौके स्वतंत्र गिल ,गोवर्धनदास ,राजेंद्र कुमार राज कुमार बलवीर गिल अनूप कुमार ,प्रदीप कुमार ,पृथ्वीपाल ,भूषण गिल ,विक्रम गिल, अनिल कुमार ,राकेश कुमार, विक्की, मनदीप कुमार, रवि गिल,महिला विंग की प्रधान मिश्ररो देवी, रिंकू रानी, आशा रानी ,वीना रानी,कमलेश रानी,बिंदर कंचन,रीटा,मधु,अनीता, दर्शना,उषा, लखबीर सिंह, बलविंदर ,डिंपल, राजकुमार, सतीश कुमार, आकाश, बिंदर, म्युनिसिपल कर्मचारी प्रधान विजय कुमार शैनी ,दविंदर सिंह ,जितेंद्र पाल शर्मा ,नवजीत कौर ,गगनदीप खुल्लर, मनीष घालीवाल ,जगमोहन सिंह, विशाल टंडन ,नरेंद्र कुमार, परमजीत सिंह ,तीरथ ,हरदीप सिंह ,
ढोलन, बेअंत सिंह ,दविंदर सिंह गरचा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *