
रोटरी क्लब ECO ने गवर्नर डॉ US GHAI को किया सम्मानित
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : जालंधर में गत दिवस 5 जुलाई को रोटरी क्लब ECO की तरफ से नए प्रधान जगजीत सिंह व् सैक्टरी सुमेश सैनी व् उपप्रधान करण नागी तथा उनकी सारी टीम जिसमे , फाइनेंस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह लांबा जॉइंट सैक्टरी गुरप्रीत सिंह खालसा , डॉ अजय मोहन और राजा सिंह उपस्थित थे।
सारी टीम ने मिलकर रोटरी क्लब डिस्ट्रक्ट 3070 के गवर्नर डॉ US GHAI को सम्मानित किया। आपको बता दे की सारी टीम ने उनको जाकर उनके हॉस्पिटल में बुके देकर सम्मानित किया।
रोटरी क्लब ECO के प्रधान की तरफ से सारा साल समाज सेवा और वातावरण की सेवा की चर्चा की गयी।