Relief: IELTS coaching institute will be able to open

राहत : वैक्सीन की लगी हो डोज़ तो खोल पाएंगे IELTS कोचिंग इंस्टीट्यूट

Education Latest Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : देश में लगातार घट रहे मामलो के बीच पंजाब में भी संक्रमण के मामले कम ही आ रहे है। इसी को देखते हुए इंस्टीट्यूट वालों ने कोचिंग सेंटर खोलने की मांग की थी। जिसके चलते कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद पंजाब सरकार ने IELTS कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने की इजाजत दे दी है।

हालांकि इसमें शर्त रखी गई है कि इंस्टीट्यूट के टीचर, स्टाफ व स्टूडेंट्स को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी होनी जरूरी है। शुक्रवार को पंजाब सरकार की तरफ से डिप्टी कमिश्नर को यह आदेश भेजे गए। इसके अलावा बाकी पाबंदियों को अब 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।

स्टूडेंट्स में आई कमी :
कोविड काल के दौरान IELTS सेंटरों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था। पंजाब में कोविड काल से पहले तक 60 हजार बच्चे हर महीने एग्जाम दे रहे थे लेकिन बाद में इनकी गिनती 6 हजार रह गई थी। विदेश में हायर एजुकेशन के लिए IELTS एग्जाम क्लियर होना जरूरी माना जाता है। पंजाब में करीब साढ़े 17 हजार ऐसे कोचिंग इंस्टीट्यूट है, जिनमें करीब 2200 अकेले दोआबा व खासकर जालंधर में हैं।

जालंधर के साथ कपूरथला, नवांशहर व होशियारपुर को भी NRI बेल्ट के तौर पर माना जाता है। अब चूंकि कई देशों में स्टडी खोल दी गई है, इसलिए पंजाब सरकार ने भी यह सेंटर खोल दिए ताकि बच्चे हायर एजुकेशन के लिए विदेश जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *