
दुकानो पर छापेमारी:सेहत विभाग द्वारा छापेमारी से दुकानदारों में मचा हड़कंप
जगराओ(दिनेश शर्मा) : बुधवार की दोपहर स्थानीय शहर मे सेहत विभाग द्घारा शहर की कई दुकानो पर छापेमारी दौरान 12 सैंपल लिये। सेहत विभाग द्घारा शहर मे छापेमारी की सुचना मिलते ही शहर के दुकानदारो मे हडकंप मंच गया।
ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर घरो को चले गये।सेहत विभाग के फुड सेफ्टी अफसर स.चरणजीत सिंह से बात की गई।तो उन्होने बताया कि विभाग द्घारा समय समय पर दुकानो की चैंकिग की जा रही है।
लिए गए 12 सैंपल:
जिसके चलते शहर की दुकानो से देसी घी,शर्बत,बिसकुट एंव करियाना के 12 सैंपल लिये गये है।उनके मुताबिक विभाग द्घारा की गई आज की छापेमारी हमारी रुटींन कारवाई थी।उन्होने कहा कि विभाग द्घारा ऐसी कारवाई आगे भी चलती रहेगी।