
राहुल का पंजाब मिशन : आज जालंधर से करेंगे चुनावी अभियान का आगाज
पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब चुनाव पर इस बार सबकी नज़रे गड़ी हुई है हर पार्टी जी जान लगा कर चुनाव प्रचार कर रही है। जिसमे आप , bjp,sad,ने भी पूरा जोर लगा रखा है। लेकिन अब कांग्रेस भी पीछे नहीं रहने बाली है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब में अपनी पहली वर्चुअल रैली करेंगे। वे कुछ ही देर में स्पेशल फ्लाइट से अमृतसर पहुंचेंगे। कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी पहले श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे और उसके बाद कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे। वैसे राहुल गांधी के शेड्यूल में सभी 117 उम्मीदवारों के अमृतसर के धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने की बात कही गई थी लेकिन कांग्रेस ने अभी तक आठ उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। राहुल गांधी दोपहर में जालंधर में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। राहुल 117 उम्मीदवारों के साथ पहले श्री हरमिंदर साहिब में माथा टेककर लंगर छकेंगे। इसके बाद श्री दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में भी माथा टेकेंगे।
जालंधर में भी करेंगे रैली :
इसके बाद राहुल गांधी जालंधर के लिए रवाना होंगे। जालंधर के मिट्ठापुर से वह दोपहर साढ़े 3 से साढ़े 4 बजे तक ‘पंजाब फतेह’ के नाम से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। कोरोना की वजह से रैलियों पर रोक के चलते वे इसी रैली से पंजाब में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। जालंधर से वह आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
क्या चन्नी होंगे इनके लिए मददगार साबित :
दलित वोट बैंक पर कांग्रेस की पकड़ और मजबूत बन सके, इसीलिए कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को किनारे कर तमाम दावों के बीच चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया था। पार्टी ने संकेत दे दिया था कि पंजाब में कांग्रेस अब दलित सियासत को सबसे आगे लेकर चलेगी। राहुल के दौरे के मद्देनजर ही चरणजीत सिंह चन्नी ने गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा फहराने के लिए जालंधर का चुनाव किया था। बुधवार को झंडा फहराने के बाद चन्नी ने भी कांग्रेसियों के साथ बैठक करके राहुल गांधी के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे। इसमें कांग्रेस विधायकों व उम्मीदवारों के साथ राहुल गांधी की वर्चुअल रैली तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।