Punjab's problems would have been overcome if Sidhu

अगर सिद्धू CM बनते तो होती पंजाब की दिक्कतें दूर : Mrs सिद्धू

Latest Punjab

अमृतसर ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाब में सियासी हलचल हमेशा गतिविधि में ही रहती है। जब से cm,चन्नी को cm,फेस घोषित किया गया है तब से सिद्धू और उसके परिवार को ये बात रास नहीं आ रही है। आपको बता दे कि पंजाब में CM कैंडिडेट के तौर पर चरणजीत चन्नी का नाम घोषित होने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू अपने हलके में ही हैं। वह बोल तो कुछ नहीं रहे, लेकिन उनका चेहरा काफी कुछ बयान कर रहा है।
जबकि सिद्धू की पत्नी ने तो सीधे सीधे राहुल गाँधी के लिए इतनी बड़ी बात कह दी। एक तरफ इस निर्णय को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू हाईकमान के साथ होने की बात कह रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धूू इससे सहमत नहीं है। उन्होंने हाईकमान के ​निर्णय पर यह कहते हुए आपत्ति जताई कि राहुल गांधी को मिसगाइड किया गया है।
डा. नवजोत कौर सिद्धू मंगलवार को अमृतसर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी पति नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में प्रचार कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू ही सही मुख्यमंत्री चेहरा थे। उन्होंने तो सीएम चन्नी को गरीब मानने से भी इन्कार कर दिया। डा. सिद्धू ने कहा कि हमसे ज्यादा संपत्ति उनके पास है। ऐसे में उन्हें गरीब नहीं कहा जा सकता है। सिद्धू सीएम बनते तो 6 महीने में पंजाब की दिक्कत दूर हो जाती।
नवजोत सिंह सिद्धू पीपीसीसी का प्रदेश प्रधान बनाए जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और लगातार मीडिया के सामने अपने विरोधियों पर निशाने साध रहे थे। यहां तक कि राहुल गांधी के लुधियाना दौरे की कवरेज को सिद्धू ने लाइव किया था लेकिन राहुल गांधी की ओर से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के बाद वे शांत हो गए। न तो उन्होंने कोई कमेंट ही किया और न ही चुनावी वीडियो ही पोस्ट की।
मजीठिया ने भी दिया नवजोत कौर सिद्धू का साथ :
बिक्रम मजीठिया ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पर निशाना साधा। मजीठिया ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू ठीक कह रहीं हैं कि चन्नी मुख्यमंत्री पद के काबिल नहीं। बिक्रम मजीठिया ने कहा कि पूर्वी हलके के लोगों का वे हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं तो पहले से ही कह रहा हूं कि चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री पद के काबिल नहीं। जिसने तीन महीने में ही पंजाब का करोड़ों रुपये लूटा तो उसके (चन्नी) के हाथों पंजाब का भविष्य कैसे सुरक्षित रह सकता है।
उन्होंने लोगों से कहा कि कुछ समय इंतजार करें, सिद्धू दंपत्ती कांग्रेस के बड़े खुलासे करेगा। मजीठिया ने आज वार्ड 46, 47, 25 में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के सचिव संजे अरोड़ा, लोक इंसाफ पार्टी के पूर्वी हलके के इंचार्ज सुरज दीक्षित सहित 50 लोग शिरोमणि अकाली दल में शामिल हुए। मजीठिया ने उनका पार्टी में स्वागत किया और सिरोपे देकर सम्मानित भी किया।
अब देखना ये होगा की इलेक्शन के बाद अगर कांग्रेस जीतती है तो क्या कांग्रेस CM चन्नी को ही CM बनती है या ऐसा करना उनका चुनावी दांव ही है जिसके जरिये दलितों के वोट हासिल किये जाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *