
पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में हुई मौत :किसान आंदोलन से आए थे सुर्खियों में
पंजाब ( पंजाब 365 न्यूज़ ) : पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को कौन नहीं जनता। पहले तो वो अपनी एक्टिंग के माध्यम से लोगो के चाहते थे लेकिन सुर्ख़ियों में वो किसान आंदोलन के दौरान आये जब लाल किले पर उन्होंने झंडा फहरा दिया।किसान आंदोलन का जिक्र हो और दीप सिद्धू का नाम न आये ऐसा हो ही नही सकता। लाल किला हिंसा के बाद से ही वो सुर्ख़ियों में आये थे। जबकि आज वो हमारे बीच में नहीं है। आपको बता दे की हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी NRI फ्रेंड रीना राय के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की मानें तो हादसा रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ. दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे। यह सड़क दुर्घटना रात 9 बजकर 30 मिनट पर कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर पीपली टोल के पास हुई. सिद्धू 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी थे, फिलहाल वह जमानत पर बाहर थे. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी स्पॉर्कियो गाड़ी आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई. वह दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे, जिस वक्त हादसा हुआ. दीप सिद्धू की महिला मित्र बाल-बाल बची गईं. महिला मित्र का नाम रीना बताया जा रहा है.
कैसे बच गयी रीना :
रीना की जान बचने की बात करें तो गाड़ी की टक्कर दाएं तरफ से हुई थी. बाईं ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ था. गाड़ी में बैठी रीना ने सीट बेल्ट लगा रखी थी। टक्कर के बाद रीना का एयरबैग खुला और फटा नहीं, जबकि दीप सिद्धू की तरफ वाला एयरबैग खुलने के बाद फट गया था. आम तौर पर ऐसा कम ही होता है. रीना का सिर और सीने का हिस्सा एयरबैग की वजह से टकराने से बच गया जिस वजह से उनकी जान बच सकी।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गहरा दुख जताते हुए कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता #DeepSidhu के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.