
PUNJAB NEWS: पंजाब में लोगो ने मोबाइल टावर्स को बनाया निशाना , 1500 से ज्यादा तोड़े टावर्स
जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़): कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने अब मोबाइल टावर्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। पंजाब में 22 जिलों में 21306 से अधिक मोबाइल टावर्स हैं। जिनमे से 1500 टावर्स किसानों ने तोड़ दिए हैं।जिससे राजय में दूरसंचार सेवाएं प्रभाबित हुए हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पुलिस को मोबाइल टॉवरों को निशाना बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त करवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में हम किसी भी कीमत पर आरजकता की स्थिति पैदा नहीं होने देंगे। किसी भी नागरिक को कानून अपने हाथ में लेने की इज़ाज़त नहीं हैं।
कैप्टन ने कहा की मैंने लोगो से बहुत बार अपील की लेकिन इसे नज़रअंदाज़ कर दिया गया। CM ने कहा की ऐसे मोबाइल टॉवरों को तोड़ने से काम कर रहे बैंक कर्मचारी , घर में ऑनलाइन स्टडी कर रहे बच्चों की स्टडी पर असर होगा। CM ने कहा की आपके शांतिपूर्ण ढंग किये आंदोलन को हमने नहीं रोका। लेकिन राज्य में मोबाइल टावर्स के नुक्सान और अराजकता की स्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।