
किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानो के लिए पंजाब सरकार ने किया बड़ा एलान
पंजाब (पंजाब 365 न्यूज़ ) : तीन कृषि कानूनों की मांगो को लेकर अड़े किसान अभी भी दिल्ली की सीमाओं में डटे हुए है। सर्दी हो या गर्मी हर वक़्त वो अपनी मांगों को मनवाने के लिए सरकार के समक्ष खड़े हैं। इसी के चलते कई किसानों ने इस आंदोलन में अपनी जान भी गंवां दी है। पंजाब सरकार किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 220 किसानों के परिवारों के सदस्यों को नौकरी देगी। यह जानकारी मंगलवार को कांग्रेस के प्रवक्ता राजकुमार वेरका ने दी। उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली और हरियाणा में शहीद हुए किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी देने के लिए सूची तैयार की जा रही है।
सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को ऐसे परिवारों की पहचान करके नौकरी को सूची बनाने को कहा गया है। आंदोलन के दौरान पंजाब के किसानों की मौत भले ही हरियाणा और दिल्ली की सीमा के भीतर हुई लेकिन दिल्ली और हरियाणा सरकारों ने मृतक किसानों के परिवारों को किसी तरह की मदद नहीं दी।
इन दोनों सरकारों की तरफ से पीड़ितों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हमेशा की तरह किसानों के साथ खड़े हैं।