Public Service Society has installed

लोक सेवा सोसायटी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगवाये बेंच

Latest Punjab

जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : लोक सेवा सोसायटी द्वारा चेयरमैन गुलशन अरोड़ा वं प्रधान नीरज मित्तल सचिव कल भूषण गुप्ता कैशियर कंवल कक्कड़ की अगुवाई में बाबा नंद सिंह पार्क गुरुद्वारा मोरी गेट सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों के बैठने के लिए 13 सीमेंट के बेंच लगवाए गए ।

चेयरमैन गुलशन अरोड़ा एवं प्रधान नीरज मित्तल ने बताया कि सोसायटी द्वारा विभिन्न स्थानों स्कूलों, कॉलेज,धार्मिक स्थल,गुरुद्वारा साहिब, मंदिर,तहसील कंपलेक्स ,श्मशान ,गौशाला, बस स्टैंड, अस्पताल, के साथ-साथ पार्कों में लगभग 138 सिमट के बेंच लगवाए जा चुके हैं । और आने वाले दिनों में सोसाइटी द्वारा और भी बेंच लगवाए जाएंगे ।

न्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा आज बाबा नंद सिंह पार्क को 4 ,विश्वकर्मा गुरुद्वारा को 2,डेरा बाबा मंगलगिरी में 3, परशुराम मंदिर मे2, पुरानी दाना मंडी की गौशाला में 2,सीमेंट के बेंच लगवाए गए इस मौके बाबा मोहन सिंह सग्गू, सेवक सिंह मल्ला, गुरबक्श सिंह संधू ,पी.आर.ओ मनोज गर्ग, सुखदेव गर्ग,सुखजिंदर सिंह ढिल्लों, मनोहर सिंह ठक्कर, संजीव चोपड़ा ,मुकेश गुप्ता, आरके गोयल, लाकेश टंडन, जिंदर सिंह, गुरमेल सिंह ,मुख्तयार सिंह, महेंद्र सिंह, हरबंस सिंह, भरपूर सिंह, प्रीत सिंह, मोहन सिंह ,इंदर सिंह आदि हाजिर रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *