
लोक इंसाफ पार्टी ने नई नियुक्तियां कर किया पार्टी का विस्तार
जगराओं,( दिनेश ) : लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा जगराओं क्षेत्र में पार्टी का विस्तार करने और लोगों को पार्टी से जोड़ने के उद्देश्य से नई नियुक्तियां की गई । लोक इंसाफ पार्टी के जिला प्रधान प्रीतम सिंह देहात प्रधान सुखदेव सिंह शहरी प्रधान जगरूप सिंह सोही द्वारा अमृतपाल सिंह को सोशल मीडिया टीम जगराओं का इंचार्ज के साथ सर्वजीत सिंह प्रदीप सिंह सतवंत सिंह को सदस्य राजिंदर सिंह को गांव गगडा मीरपुर हांस बारदेके का सर्कल इंचार्ज जबकि ओंकार सिंह को वार्ड नंबर 20 का इंचार्ज नियुक्त कर नियुक्ति पत्र देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी ।
इस मौके जगराओं प्रधान जगरूप सिंह सोही ने बताया कि आने वाले समय दौरान जगराओं क्षेत्र के सभी वार्ड और जगराओं इलाके के गांवों में नई टीमों का गठन किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों मैं पार्टी की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जा सके इस मौके गुरसेवक सिंह सतनाम सिंह निर्मल सिंह जगराज सिंह कमलजीत सिंह जसविंदर सिंह आदि हाजिर रहे ।