Political party leaders also reached Shrada Pushp along with police administrative

SI भगवान सिंह की अंतिम अरदास में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने भी पहुंच किये श्रद्धा पुष्प अर्पित

Latest Punjab

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दी श्रद्धांजलि
परिवार को एक करोड रुपए की सहायता राशि एवं सरकारी नौकरी देने का किया ऐलान

जगराओ , (दिनेश) : गत15 मई को गैंगस्टर्स की गोली लगने से शहीद हुए सीआईए स्टाफ के एएसआई भगवान सिंह की अंतिम अरदास आज रविवार को जगराओ स्थित उनके घर कोठे अंठचक्क के गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हई|

कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शहीद एएसआई भगवान सिंह की अंतिम अरदास में शामिल हुए और उन्होंने शहीद एएसआई के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया ।

उन्होंने कहा कि शहीद एएसआई भगवान सिंह 1990 में बतौर कॉन्स्टेबल पुलिस में भर्ती हुए थे और इस समय सीआईए स्टाफ में एएसआई के तौर पर नियुक्त थे गत 15 मई को गैंगस्टर्स की गोली शहीद हो गए । उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की पूरी हमदर्दी शहीद भगवान सिंह के परिवार के साथ हैं और पुलिस विभाग की तरफ से शहीद भगवान सिंह के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी । पुलिस प्रशासन की तरफ से आम लोगों से अपने घरों में बैठकर ही शहीद हुए एएसआई भगवान सिंह को अपने श्ररदा पुष्प अर्पित करने के लिए अपील की गई एवं अपने फेसबुक पेज लुधियाना रूलर पुलिस पर एएसआई भगवान सिंह की अंतिम अरदास को लाइव चलाया गया ।

एसआई भगवान सिंह की अंतिम अरदास में एसएसपी लुधियाना देहाती चरणजीत सिंह सोहल एसपी परमार डीएसपी हेड क्वार्टर मनिंदर बेदी,डीएसपी सिटी जितेंद्र जीत सिंह, डीएसपी राजेश कुमार शर्मा,विधायक सर्वजीत कौर मानुके, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक मलकीत सिंह दाखा, सफाई कर्मचारी कमीशन पंजाब के चेयरमैन गेजा राम, डायरेक्टर पेप्सू रोडवेज पंजाब पुरुषोत्तम लाल, प्रीतम सिंह अखाड़ा सरपंच शिवराज सिंह ,भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल परमजीत सिंह पम्मा आदि मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *