
नगर कौंसिल चुनावो को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध , 23 पोलिंग स्टेशनो पर 57 बूथो पर होगे चुनाव 5 वार्ड होगे ज्यादा सवेदनशील 650 पुलिस कर्मी रखेगे नजर
जगराओं:-(दिनेश शर्मा) : 14 फरवरी को होने जा रहे नगर कौंसिल चुनावो के मद्देनजर लुधियाना देहात की पुलिस ने तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने शहर में शर्तीपूर्वक चुनाव करवाने के लियेे 650 पुलिस कर्मीयो के कंधे पर सुरक्षा का जिम्मा डाला है ताकि चुनावो दौरान कोई गढबड न हो सके इस सबंधी बात करते हुए एसएसपी सोहल ने बताया कि शहर के 23 वार्डो के लिये 23 ही पोलिंग स्टेशन बनाए है लेकिन चुनाव 57 बूथो पर होगे उन्होने बताया कि शहर में 23 वार्डो में से 17 सवेदनशील और 5 वार्ड सब से ज्यादा सवेदनशील बनाए गए है इतना ही नही सिंगल पोलिंग 1, डबल पोलिंग स्टेशन 13, ट्रिपल पोलिंग स्टेशन 6, क्वाड पोलिंग स्टेशन 3 रखे गए है
1 . यह वार्ड होगे ज्यादा स्वेदनशील
वार्ड 3 में दो बूथ – पोलिंग बूथ नंबर 6-7
गुरू नानक बाल विकास सी सै स्कूल कच्चा मलक रोड जगराओं
2 . वार्ड नंबर 4 में दो बूथ – पोलिंग बूथ नंबर 8-9
सन्मति विमल जैन स्कूल जगराओं
3 . वार्ड नंबर 7 में तीन बूथ पोलिंग बूथ नंबर 15-16-17
सेंट महा प्रज्ञा स्कूल रायरोट रोड जगराओं
4 . वार्ड 10 में चार बूथ पोलिंग बूथ नंबर 22-23-24-25
सरकारी साईस व खोज कालेज रायकोट रोड जगराओं
5 . वार्ड नंबर 17 में तीन बूथ पोलिंग बूथ नंबर 40-41-42
लाजपत राय कन्या हाई स्कूल शस्त्री नगर जगराओं
6 . 14 से 17 तक शराब के ठेके रहेगे बंद
पोलिंग बूथ से 200 मीटर की रखनी होगी दूरी
7 . असला उठा कर घूमता मिला तो होगी कारवाई
जगराओं चुनाव कमीशन अयोग के अदेशो के मुताबिक एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने शहर के लोगो से अमन शांर्ती से वोट करने आपील करते हुए उम्मीदवारो को चेतावनी देते साफ कर दिया कि कानून को भंग करने वालो पर सख्त कारवाई होगी उन्होने कहा कि वोटरो की पर्ची के लिये पोलिंग बूथ से 200 मीटर दूरी पर ही उम्मीदवार आपना काउंटर लगा सकते है और कोई भी व्यक्ति किसी तरह का हथियार लेकर नही घूम सकता शुक्रवार 5 बजे के बाद से कोई वाहरी व्यक्ति वार्डो में नही आ जा सकता अगर कोई व्यक्ति दूसरे शहर व गांव से घूमता फिरता मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दे उन्होने कहा कि चुनावो वाले दिन 14 फरवरी से लेकर गिनती वाले दिन 17 फरवरी को सभी शराब के ठेके बंद रहेगे अगर कोई ठेका खुला मिला तो उसके खिलाफ कारवाई होगी इतना ही नही अगर कोई उम्मीदवार या वर्कर पोलिंग स्टेशन के अंदर किसी भी वोटर को आपनी पार्टी के हक में वोट डालने को नही कहेगा अगर कोई उम्मीदवार या वर्कर वोटर पर दवाब बनाता पकडा गया तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई होगी .
उन्होने कहा कि चुनावो दौरान कोई भी उम्मीदवार वोटरो को लुभाने के लिये शराब या अन्य नशा नही वांटेगा अगर कोई उम्मीदवार ऐसा करता पकडा गया तो उसक् खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा उन्होने कहा कि वीआईपी पोलिंग स्टेशन के अंदर आपने गनमैन लेकर नही जा सकता वही चुनावो वाले दिन सभी वोटर वोट डालने के समय आपना वोटर कार्ड या आई कार्ड प्रूफ साथ लेकर जाए ताकि वोटर को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पडे इतना ही नही पोलिंग एजेंट बूथो पर मोबाईल साथ नही ले जा सकते और न ही किसी दूसरे उम्मीदवार या वोटर के साथ बहसबाजी कर सकता है उन्होने आपील करते कहा कि सभी वर्कर आपने वाइक आदि पोलिंग स्टेशन के अंदर नही लेकर जाए .