Police did not hear the dead body of the police station

थाना भार्गव कैम्प के साथ लगते प्लाट में पड़ा रहा शव् पुलिस को नहीं हुई कानो कान खबर

Crime Punjab

जालंधर (पंजाब 365 न्यूज़ ) : कोरोना महामारी ने अपनी पकड़ इस कदर बना ली है की अगर कोई इंसान जान भी गवां देता है तो लोग उसकी शिनाख्त करने भी सामने तक नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला भार्गव कैंप में देखने को मिला है

यह ठाणे के साथ लगते प्लाट में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी।
बताया जा रहा है कि यह लाश थाने से मात्र 500 मीटर दूर स्थिति एक खाली प्लॉट में पड़ी मिली है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शव मिलने से एरिया के लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करके मरने वाले की शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है।


क्या कहना है SHO, का :
थाना भार्गव कैंप के SHO भगवंत भुल्लर ने बताया कि लाश करीब 30 साल के व्यक्ति की है। वह प्रवासी लग रहा है। उसके नाक से काफी खून निकला है लेकिन शरीर पर किसी किस्म का कोई मारपीट या हथियार का निशान नहीं है। आसपास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ की है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतक के कपड़ों से भी कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहां मौत का काेई कारण सामने आए तो उसके आधार पर कार्रवाई करेंगे।
पुलिस उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि वह यहां कैसे आया और उसकी मौत कैसे हुई।


फोटोग्राफी के जरिये हो रही है शिनाख्त:
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां लोगों से पूछताछ की और लाश के पास आकर शिनाख्त करने के लिए कहा तो वो घबरा गए। कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने लाश को उठाकर अस्पताल भिजवाया। SHO भगवंत भुल्लर के मुताबिक इस खाली प्लाट में अक्सर वो लोग बैठते थे, जिनके पास रहने को कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लोग आगे आने से कतरा रहे हैं। पुलिस इसकी फोटोग्राफ के जरिए शिनाख्त की कोशिश में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *